झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहले हिरण का किया शिकार फिर बेचने लगे मांस, पुलिस ने तीन को दबोचा, मांस और छाल के साथ नील गाय की भी पूंछ बरामद - Deer hunting - DEER HUNTING

गिरिडीह में हिरण का शिकार किया गया है. यहां शिकार करने के बाद मांस को भी बेचा जा रहा था. हालांकि इसकी सूचना पर वन विभाग ने तुरंत ही कार्रवाई की और मृत हिरण के अवशेष के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

DEER HUNTING
DEER HUNTING

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 3, 2024, 8:38 PM IST

प्रभारी फारेस्टर का बयान

गिरिडीह: हिरण और नील गाय की हत्या कर उसके मांस को बेचने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला गावां वन प्रक्षेत्र से जुड़ा हुआ है. इसकी सूचना के बाद वन विभाग की टीम तुरंत ही एक्शन में आयी और गावां थाना क्षेत्र के अलगडीहा निवासी कारू राय और लोकाय थाना क्षेत्र के डूबा निवासी ब्रह्मदेव तुरी उर्फ प्रेम तुरी को गिरफ्तार किया गया है. मौके से वन विभाग की टीम ने 45 किलो हिरण का मांस, हिरण की छाल, हिरण का क्षतिग्रस्त सिर और पूंछ के अलावा नील गाय की पूंछ भी बरामद की है.

ऐसे खुला मामला

दरअसल गावां थाना क्षेत्र के लोरियाटांड में जंगली जानवरों का शिकार कर लंबे समय से उसकी मांस की बिक्री करने की शिकायत वन विभाग को मिल रही थी. बुधवार को भी रेंजर अनिल कुमार को ऐसी ही सूचना मिली. सूचना मिली कि लोरियाटांड़ गांव में हिरण का शिकार कर गांव के ही दुर्गा सोरेन के घर में उसके मांस की बिक्री की जा रही है. सूचना पर रेंजर अनिल कुमार ने वनकर्मियों की टीम गठित की. टीम द्वारा दुर्गा सोरेन के पुराने मिट्टी के घर में छापा मारा गया. यहां से लगभग 45 किलो हिरण का मांस, हिरण की छाल, हिरण का क्षतिग्रस्त सिर और पूंछ के अलावा वहां से नील गाय की पूंछ भी बरामद की गई है. इस दौरान हिरण का मांस बेच रहे कारू राय एवं ब्रह्मदेव को गिरफ्तार किया गया..

प्लास्टिक के थैले में पैक किया जा रहा था मांस

गावां के प्रभारी फोरेस्ट पवन चौधरी ने बताया कि रेंजर के निर्देश पर जब छापामारी की गई, तो यहां हिरण के मांस को अलग अलग प्लास्टिक में भरा जा रहा है. टीम के सदस्यों ने मांस को पैक कर रहे दो लोगों हिरासत में लेते हुए उक्त स्थल से मृत जानवर का अवशेष के साथ काटने में प्रयुक्त औजार, तराजू को बरामद किया गया है.

कहां-कहां बेचा गया मांस, पड़ताल शुरू
इधर, पकड़ में आए दोनों लोगों से वन विभाग के कर्मी पूछताछ कर रहे हैं. यह पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध कार्य में इनके अलावा कौन-कौन लोग शामिल हैं. मांस किन-किन लोगों को बेचा गया है.

ये भी पढ़ें:

पलामू टाइगर रिजर्व में लाए जाएंगे काले हिरण, बोमा तकनीक से होगी शिफ्टिंग

Video: पीटीआर में शुरू हुआ बोमा तकनीक से हिरण और चीतल का रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details