अल्मोड़ा: लमगड़ा क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका घर मे बिना बताए कहीं चली गई और फिर घर नहीं लौटी. जिसकी सूचना उसके पिता ने लमगड़ा थाने में तहरीर देकर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने लमगड़ा थाने में धारा 140(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की. वहीं पुलिस ने रुद्रपुर से नाबालिग बालिका को एक अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया. वहीं पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
अल्मोड़ा के लमगड़ा विकास खंड से एक नाबालिग अपने घर के बिना बताए कहीं चली गई और देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. उसके सभी संभावित स्थानों पर उसे खोजा लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा. जिसके बाद बालिका के पिता ने लमगड़ा थाने में इसकी सूचना दी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष लमगड़ा को टीम गठित कर गुमशुदा नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद करने के निर्देश दिए.