बागेश्वर: जनपद में एक नाबालिग ने दो युवकों पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
किशोरी का अश्लील फोटो वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल:मामले मेंपुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि थाना कांडा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले किशोरी के परिजनों ने पुलिस में तहरीर देते बताया है कि बेरीनाग निवासी युवक और कपकोट बागेश्वर निवासी युवक उनकी बेटी के साथ काफी समय से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहे थे. यहां तक की पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. साथ ही आरोपियों ने उसका अश्लील फोटो वीडियो भी बना लिया था.