हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने एक ऐसे स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसका पूरा परिवार नशे तस्करी के खेल में लिप्त है. यानी पूरा परिवार नशे का अवैध कारोबार करता है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी के पास से पुलिस को 34 ग्राम स्मैक मिली है, जिसकी कीमत करीब डेढ लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी के भाई-बहन भी नशा तस्करी के आरोप में जेल जा चुके है. आरोपी की बहन जमानत पर बाहर और भाई इस वक्त जेल में ही है.
हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पुलिस को नशा तस्कर के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद 21 मई मंगलवार दोपहर को रेलवे स्टेशन पर चेकिंग शुरू की गई. इस दौरान पुलिस को एक युवक संदिग्ध लगा. जिसकी एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ की नेतृत्व में चेकिंग की गई. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 32.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.