रांची:राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में शामिल आधा दर्जन अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें सेना का एक जवान भी शामिल है. रांची पुलिस सूत्रों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले के खुलासे की पुष्टि की है. मामले में कुछ अपराधी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी साझा करेगी.
जमीन विवाद और पैसे के लेन-देन के कारण हुई हत्या
रांची पुलिस ने नगड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. मंगलवार की शाम बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पैसों के लेन-देन के साथ-साथ जमीन विवाद के कारण दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. यह भी जानकारी मिली है कि बुधराम और मनोज कच्छप को सेना में कार्यरत एक जवान ने गोली मारी है. मामले में बुधराम और मनोज के गांव के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि आरोपी जवान को भी गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में आधा दर्जन से अधिक अपराधी शामिल थे, सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ लोग मनोज और बुधराम के सामाजिक कार्यों से काफी नाराज थे, बुधराम और मनोज गांव की जमीन बाहरी लोगों द्वारा खरीदे जाने का विरोध भी करते थे, यह भी हत्या का कारण बना है.
अचानक पहुंचे अपराधी, गोली मारकर भाग गए