झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची डबल मर्डर: आर्मी जवान पर गोली चलाने का आरोप, कई आरोपी गिरफ्तार - DOUBLE MURDER IN RANCHI

रांची के नगड़ी में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने एक आर्मी जवान सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

Double Murder in Nagdi Ranchi
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2025, 12:20 PM IST

रांची:राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में शामिल आधा दर्जन अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें सेना का एक जवान भी शामिल है. रांची पुलिस सूत्रों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले के खुलासे की पुष्टि की है. मामले में कुछ अपराधी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी साझा करेगी.

जमीन विवाद और पैसे के लेन-देन के कारण हुई हत्या

रांची पुलिस ने नगड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. मंगलवार की शाम बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पैसों के लेन-देन के साथ-साथ जमीन विवाद के कारण दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. यह भी जानकारी मिली है कि बुधराम और मनोज कच्छप को सेना में कार्यरत एक जवान ने गोली मारी है. मामले में बुधराम और मनोज के गांव के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि आरोपी जवान को भी गिरफ्तार किया गया है.

इस मामले में आधा दर्जन से अधिक अपराधी शामिल थे, सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ लोग मनोज और बुधराम के सामाजिक कार्यों से काफी नाराज थे, बुधराम और मनोज गांव की जमीन बाहरी लोगों द्वारा खरीदे जाने का विरोध भी करते थे, यह भी हत्या का कारण बना है.

अचानक पहुंचे अपराधी, गोली मारकर भाग गए

मंगलवार की रात रिम्स में मौजूद मृतक मनोज की बहन प्रीति ने बताया कि वह घर में खाना खा रही थी, तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जब वे लोग वहां पहुंचे तो बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप दोनों जमीन पर पड़े थे. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल लाया गया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

30 वर्षीय मनोज मुंडा और 32 वर्षीय बुधराम मुंडा चाचा-भतीजा थे. प्रीति के अनुसार हत्यारों ने बमुश्किल तीन से चार मिनट में दोनों को गोली मार दी और भाग गए. ऐसा लग रहा है कि वे काफी समय से दोनों की रेकी कर रहे थे. जैसे ही सरस्वती पूजा विसर्जन की भीड़ कम हुई, मनोज और बुधराम को गोली मार दी गई.

यह भी पढ़ें:

नगड़ी डबल मर्डर : जमीन विवाद में हत्या की आशंका, हिरासत में कई लोग

रांची में दो युवकों की गोलीमार कर हत्या, नगड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details