चित्तौड़गढ़:कपासन पुलिस थाना और साइबर सेल की टीम ने ट्रांसफार्मरों से ऑयल चोरी करने की 84 वारदातों का खुलासा किया है. इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों से ऑयल चोरी करते थे. उनसे 2 ड्रिल मशीन, ऑयल भरी 2 जरीकेन, एक कार और बाइक जब्त की गई है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में ट्रांसफार्मरों से चोरियों के विरुद्ध कार्रवाई पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह और कपासन के पुलिस उपअधीक्षक हरजीराम यादव के सुपरविजन में कपासन थानाधिकारी रतनसिंह की टीम बनाई गई थी. उनके सहयोग के लिए टीम में साइबर सेल को भी शामिल किया गया था. गत 17 फरवरी को डिस्कॉम के जेइएन अमित कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गत 2 फरवरी को छापरी व 07 फरवरी 2025 को बलारड़ा के खेतों पर लगे टांसफार्मरों से बदमाश ऑयल चोरी करके ले गए. इसलिए आरोपियों को पकड़ा जाए.
पढ़ें: 50 लाख की रिकवरी के लिए 55 ट्रांसफार्मर जब्त, 4 गांवों में हुई कार्रवाई
जोशी ने बताया कि इन वारदातों का पता लगाने के लिए गठित की गई टीम ने वारदात स्थल का मौका मुआयना किया. टीम ने तकनीकी डाटा जुटाए और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग प्राप्त की. उन्होंने आरोपियों को नामजद किया. उनके बारे में सूचना प्राप्त कर नाकाबंदी की गई और सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक कार, एक बाइक, ड्रिल मशीनें बरामद की गई है. आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे अब तक कपासन, गंगरार, चन्देरिया, भूपालसागर और राशमी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 84 ट्रांसफार्मरों से ऑयल चोरी कर चुके. आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
ये हैं गिरफ्तार आरोपी:गिरफ्तार आरोपियों में सिंहपुर निवासी किशनलाल पिता गणेश भील, ओमप्रकाश पिता माधुलाल भील, उदयलाल पिता श्यामलाल भील, हजारी लाल पिता बगदीराम भील निवासी कांकरिया, हकीम मोहम्मद पिता बशीर मोहम्मद निवासी सिंहपुर, कालू पिता गमेर और विकास पिता गमेरदोनों कालबेलिया निवासी गाडरी खेडा कालबेलिया बस्ती थाना चंदेरिया बस्ती निवासी है. मामले में आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.