बारां.छबड़ा थाना पुलिस ने छबड़ा नगर पालिका में हुए 43 लाख 79 हजार 500 रुपए के गबन का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है. इस मामले में 29 फरवरी को तत्कालीन छबड़ा के ईओ नगर पालिका हरिसिंह चारण ने छबड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
जिला पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने बताया कि तत्कालीन ईओ महेन्द्रसिंह चारण ने रिपोर्ट दी थी कि 20 फरवरी को उसका स्थानान्तरण नगर पालिका छबड़ा से नगरपालिका दांता (सीकर) हो गया और उसी दिन छबड़ा से रिलिव होकर अगले दिन 21 फरवरी को नगरपालिका दांता में ज्वाइन कर लिया था. 27 फरवरी को उन्हें नगरपालिका छबंडा चेयरमैन कैलाशचन्द जैन ने फोन कर अवगत करवाया गया कि कैशियर नवलकिशोर ने कैश का मिलान करने पर 4379500 रुपए का अनियमित भुगतान होना पाया गया.