राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छबड़ा पुलिस ने किया 43 लाख रुपए के गबन का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार - one arrested in embezzlement case

बारां की छबड़ा थाना पुलिस ने छबड़ा नगर पालिका में हुए 43 लाख से ज्यादा के गबन के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Embezzlement exposed by police
43 लाख रुपए के गबन का पर्दाफाश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 13, 2024, 8:56 PM IST

बारां.छबड़ा थाना पुलिस ने छबड़ा नगर पालिका में हुए 43 लाख 79 हजार 500 रुपए के गबन का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है. इस मामले में 29 फरवरी को तत्कालीन छबड़ा के ईओ नगर पालिका हरिसिंह चारण ने छबड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

जिला पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने बताया कि तत्कालीन ईओ महेन्द्रसिंह चारण ने रिपोर्ट दी थी कि 20 फरवरी को उसका स्थानान्तरण नगर पालिका छबड़ा से नगरपालिका दांता (सीकर) हो गया और उसी दिन छबड़ा से रिलिव होकर अगले दिन 21 फरवरी को नगरपालिका दांता में ज्वाइन कर लिया था. 27 फरवरी को उन्हें नगरपालिका छबंडा चेयरमैन कैलाशचन्द जैन ने फोन कर अवगत करवाया गया कि कैशियर नवलकिशोर ने कैश का मिलान करने पर 4379500 रुपए का अनियमित भुगतान होना पाया गया.

पढ़ें:26 लाख से ज्यादा के गबन के मामले में स्कूल का कनिष्ठ सहायक निलंबित, थाने में मामला दर्ज

कार्य की अधिकता एवं फील्ड संबंधित बहुत अधिक कार्य होने के कारण यह काम महेन्द्रसिंह के सानिध्य में नगरपालिका छबड़ा के ऑपरेटर हरिशंकर शर्मा हाल निवासी छबड़ा व दीपक को डीएससी डिजिटल सिग्नेचर दी गई थी. यह डीएससी हरिशंकर और दीपक को दी गई थी. उनका कहना है कि उनकी बिना सक्षम स्वीकृती के नगर पालिका छबड़ा के ऑपरेटर हरिशंकर व दीपक ने खाताधारक सुनिल वर्मा के खाते में भुगतान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details