नई दिल्ली: शाहदरा जिला की जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस की टीम ने इलाके में सक्रिय एक कुख्यात बदमाश को रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक चाकू बरामद हुआ है. डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान खेड़ा गांव निवासी 24 वर्षीय करण के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि जीटीबी एनक्लेव थाना में तैनात हेड कॉन्स्टेबल व कॉन्स्टेबल की टीम खेड़ा गांव इलाके में गश्त कर रही थी. इस दौरान पुलिस की टीम ने रेलवे लाइन के पास एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा. जब पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा. इसपर पुलिस ने जब पीछा कर के उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चाकू बरामद हुआ. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ पहले से छह आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं.