दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: मोबाइल और बाइक चुराने वाले चार शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - four thieves arrested G Noida - FOUR THIEVES ARRESTED G NOIDA

सूरजपुर पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को एटीएस गोल चक्कर से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ग्रेटर नोएडा और नोएडा में मोबाइल चोरी और बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

मोबाइल और बाइक चुराने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार
मोबाइल और बाइक चुराने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 9, 2024, 6:49 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई में मोबाइल फोन चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया है. गिरफ्तार चोरों के कब्जे से पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिल और 12 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

सूरजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सूरजपुर पुलिस के द्वारा एटीएस गोल चक्कर से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों की पहचान जिला पिथौरागढ़ निवासी उत्तम, जिला कासगंज निवासी सचिन, जिला संभल निवासी शिवकुमार और गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनावली निवासी हनी के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर शख्स से 29 लाख की ठगी

इन सभी के साथ पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी अभिरक्षा में लिया है. चोरों के पास से पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिल और अलग-अलग कंपनियों के 12 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों पर गौतम बुद्ध नगर सहित अन्य जनपदों में लगभग आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार वहीं उनके अन्य आपराधिक इतिहास को खगाल जा रहा है. इन चोरों की गिरफ्तारी के बाद यहां पर मोबाइल फोन और बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी.

यह भी पढ़ें-भूल कर भी न दबाएं ये बटन, वरना हो जाएगा बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, अब तक लगा कई लोगों को चूना

ABOUT THE AUTHOR

...view details