रामनगर:नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 127 किलो गांजा पकड़ा है. इस गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 32 लाख रुपए बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने दंपति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने सोमवार 23 दिसंबर को इस पूरे मामले का खुलासा किया.
पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साल 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को अवैध नशे से मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. देवभूमि को अवैध नशे से मुक्त करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में रविवार 22 दिसंबर को रामनगर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.
सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने मुताबिक पुलिस को मालधन चौड़ क्षेत्र में स्थित एक घर के अंदर बड़ी मात्रा में गांजा होने की सूचना मिली थी. मुखबिर से जानकारी पुख्ता होने पर रामनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया है.