करौली:जिले की कुड़गांव थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के सौदागर दंपती सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 लाख रुपए की स्मैक जब्त की है. गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से करौली सपोटरा गंगापुर इलाके में अवैध तस्करी का धंधा करते थे. इस कार्रवाई के बाद सपोटरा विधायक हंसराज बालोती ने खुशी जताई है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों का कुड़गांव के बाजार में पुलिस सुरक्षा के बीच पैदल जूलूस निकाला.
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि डीएसटी (जिला स्पेशल पुलिस टीम) के प्रभारी धारासिंह सिंह मीणा को सूचना मिली थी कि सपोटरा के कुख्यात स्मैक तस्कर धनराज मीना की पत्नी तस्कर रेशमा मीना झालावाड़ जिले के अकलेरा से बड़ी मात्रा में अवैध स्मैक की खेप ला रही है. इस पर कुड़गांव थाना अधिकारी रुकमणी गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने मंगलवार रात को सलेमपुर के पास नाकाबंदी की तो एक लग्जरी कार में तीन लोग और एक महिला बैठी नजर आई. पुलिस टीम ने कार को रोका तो तस्कर नाकाबंदी को तोड़कर भागने लगे. इस पर पुलिस टीम ने कार का पीछा करते हुए चारों तस्करों को दबोच लिया.