राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने 11 लाख रुपए की अवैध स्मैक की बरामद, महिला सहित चार तस्कर गिरफ्तार - FOUR ARRESTED IN DRUG SMUGGLING

करौली जिले की कुड़गांव पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में पति पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Four Arrested in Drug Smuggling
तस्करी के आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Karoli)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 9:14 PM IST

करौली:जिले की कुड़गांव थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के सौदागर दंपती सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 लाख रुपए की स्मैक जब्त की है. गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से करौली सपोटरा गंगापुर इलाके में अवैध तस्करी का धंधा करते थे. इस कार्रवाई के बाद सपोटरा विधायक हंसराज बालोती ने खुशी जताई है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों का कुड़गांव के बाजार में पुलिस सुरक्षा के बीच पैदल जूलूस निकाला.

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि डीएसटी (जिला स्पेशल पुलिस टीम) के प्रभारी धारासिंह सिंह मीणा को सूचना मिली थी कि सपोटरा के कुख्यात स्मैक तस्कर धनराज मीना की पत्नी तस्कर रेशमा मीना झालावाड़ जिले के अकलेरा से बड़ी मात्रा में अवैध स्मैक की खेप ला रही है. इस पर कुड़गांव थाना अधिकारी रुकमणी गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने मंगलवार रात को सलेमपुर के पास नाकाबंदी की तो एक लग्जरी कार में तीन लोग और एक महिला बैठी नजर आई. पुलिस टीम ने कार को रोका तो तस्कर नाकाबंदी को तोड़कर भागने लगे. इस पर पुलिस टीम ने कार का पीछा करते हुए चारों तस्करों को दबोच लिया.

पढ़ें: हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई: 8 आरोपी गिरफ्तार

महिला के पास मिली स्मैक:उन्होंने बताया कि पुलिस ने तलाशी ली तो महिला तस्कर रेशम के पास से 55.08 ग्राम अवैध स्मैक मिली. साथ ही 2 लाख 62 हजार 250 रुपए भी मिले. एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी मिला. पुलिस ने कार, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और अवैध स्मैक जब्त कर ली. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धनराज मीना और रेशम मीना दोनों पति पत्नी है. वे सपोटरा के कांवटी गांव के निवासी है, जबकि तस्कर पुरूषोत्तम उर्फ नरकटा महाजन अथाई पाडा सपोटरा का निवासी है और चौथा स्मैक तस्कर गोलू पाकड़ कांवटी गांव का निवासी है.

तस्करी की बात कबूली: एसपी ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी रेशम मीणा अकलेरा से अवैध स्मैक खरीद कर रेल से गंगापुरसिटी उतरी थी. यहां धनराज अपने दोनों साथी तस्करों के साथ उसे लेने गंगापुरसिटी गया था. यहां से वे सपोटरा में इस अवैध स्मैक को बेचने के लिए ले जा रहा था. इस दौरान इन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. कुड़गांव पुलिस ने तीनों तस्करों का कुड़गांव के बाजार में पैदल जूलूस निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details