राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनोखा मामला: पुलिस ने फरार 3 आरोपियों पर रखा मात्र 50-50 रुपए का इनाम, जानिए क्यों - 50 rupees reward on Accused - 50 RUPEES REWARD ON ACCUSED

चित्तौड़गढ़ के एक वॉटर पार्क में मारपीट व हंगामे के मामले में पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने वांछित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पर 50-50 रुपए इनाम की घोषणा की है. इसकी वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप. जानिए पूरा मामला.

पुलिस ने आरोपियों पर रखा 50-50 रुपए का इनाम
पुलिस ने आरोपियों पर रखा 50-50 रुपए का इनाम (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 9, 2024, 6:15 PM IST

चित्तौड़गढ़. नेशनल हाईवे स्थित किंग वॉटर पार्क में 6 जून को हुई मारपीट व हंगामे के मामले में जिला विशेष टीम ने गंगरार पुलिस के सहयोग से पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 28 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जिला पुलिस अधीक्षक ने भीलवाड़ा जिले के वांछित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पर 50-50 रुपए इनाम की घोषणा की है. पुलिस ने आरोपी रोशनलाल जाट के दो बैंक खाते फ्रीज करवा दिए हैं. अन्य अपराधियों के बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि वॉटर पार्क में प्रवेश के लिए हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने कई लोगों को चिह्नित किया था. इसी क्रम में एएसपी सिकाऊ मुकेश सांखला के निर्देशन में गंगरार पुलिस द्वारा डीएसटी के सहयोग से आरोपी रतनलाल जाट, राजूलाल जाट, गोवर्धन जाट, नाथू लाल और हेमेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-3 करोड़ का कपड़े लूटने वाला इनामी बदमाश दो साल बाद पकड़ा गया - Loot of Crores in Jodhpur

इसलिए रखा है 50 रुपए इनाम : वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसटी उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 50-50 रुपए का इनाम घोषित किया है. डीएसटी की टीम ने आरोपियों की तलाश और धरपकड़ के लिए पुलिस भीलवाड़ा और गंगरार में कैंप कर रखा है. आरोपियों की जमीन, संपत्ति व वाहन के दस्तावेजों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी रोशनलाल जाट के दो बैंक खाते फ्रीज करा दिए हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी इनामी आदेश में इन तीनों की गिरफ्तारी पर मात्र 50-50 रुपए का इनाम रखकर पुलिस ने यह संदेश दिया है कि इन आरोपियों की कोई हैसियत नहीं है और आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details