चित्तौड़गढ़. नेशनल हाईवे स्थित किंग वॉटर पार्क में 6 जून को हुई मारपीट व हंगामे के मामले में जिला विशेष टीम ने गंगरार पुलिस के सहयोग से पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 28 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जिला पुलिस अधीक्षक ने भीलवाड़ा जिले के वांछित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पर 50-50 रुपए इनाम की घोषणा की है. पुलिस ने आरोपी रोशनलाल जाट के दो बैंक खाते फ्रीज करवा दिए हैं. अन्य अपराधियों के बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि वॉटर पार्क में प्रवेश के लिए हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने कई लोगों को चिह्नित किया था. इसी क्रम में एएसपी सिकाऊ मुकेश सांखला के निर्देशन में गंगरार पुलिस द्वारा डीएसटी के सहयोग से आरोपी रतनलाल जाट, राजूलाल जाट, गोवर्धन जाट, नाथू लाल और हेमेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है.