झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पनपने से पहले ही नेस्तनाबूद हुआ अपराधियों का संगठन, हथियार समेत 5 आरोपी गिरफ्तार - FIVE ACCUSED ARRESTED IN LATEHAR

लातेहार में संगठन बनाकर धमकी देने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी व्यवसायी और ठेकेदारों से रंगदारी के नाम पर धमकी देते थे.

FIVE ACCUSED ARRESTED IN LATEHAR
पुलिस की गिरफ्त में हथियार समेत आरोपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2025, 7:49 PM IST

लातेहार: जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपराधियों के एक नए संगठन को नेस्तनाबूद कर दिया. पुलिस ने संगठन में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल और गोली भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मोहन गंझु, सागर तुरी बालूमाथ, कुलदीप गंझु बोदा चंदवा, लक्ष्मण गंझु, चामा चान्हो और एक नाबालिग शामिल हैं.

गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते डीएसपी (ईटीवी भारत)


दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अपराधियों के द्वारा शोषण मुक्ति संगठन (एसएमएस) बनाकर लोगों को धमकी दी जा रही थी. इन आरोपियों के द्वारा मुख्य रूप से ठेकेदारों और व्यवसायियों से फोन कर रंगदारी की मांग की जा रही थी. इसी बीच लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधियों के द्वारा बकरू रेलवे साइडिंग के पास जमावड़ा लगाया गया है और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रही है.

एसपी को इसकी सूचना मिलने के बाद बालूमाथ इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ और थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई और अपराधियों के खिलाफ छापामारी की गई. पुलिस की टीम घेराबंदी कर छापामारी किया और पांचों आरोपी को गिरफ्तार किया है. छानबीन के बाद में आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल और जिंदा गोलियां बरामद हुई. इसके अलावा कुछ मोबाइल भी बरामद हुए.

कई दिनों से दिया जा रहा था मुंशी को धमकी

इस संबंध में शनिवार को प्रेस वार्ता कर डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि अपराधियों के द्वारा कुछ दिनों से एक ठेकेदार के मुंशी को फोन कर लगातार रंगदारी के लिए धमकी दी जा रही थी. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से दो लोगों के ऊपर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज होने का खुलासा हुआ है. शेष अन्य आरोपियों के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. इधर आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद स्थानीय व्यवसायियों के साथ-साथ ठेकेदारों ने भी राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details