झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने की थी मुंशी की हत्या, हथियार समेत 5 आरोपी गिरफ्तार - POLICE ARRESTED FIVE ACCUSED

लातेहार में मुंशी की हत्या में शामिल पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए हत्या की थी.

POLICE ARRESTED FIVE ACCUSED
हथियार समेत पांच आरोपी पुलिस के गिरफ्त में (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2025, 7:58 PM IST

लातेहार: जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुंशी हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से तीन देसी राइफल और हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में भुवनेश्वर सिंह, रमेश सिंह, छोटेलाल उरांव, रामचंद्र उरांव और सनोज उरांव शामिल हैं. सभी आरोपी लातेहार के रहने वाले हैं.

दरअसल गत 26 दिसंबर को अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के उलगाड़ा गांव निवासी बाल गोविंद सिंह की हत्या धारदार हथियार से मारकर कर दी थी. बाल गोविंद साव पुल निर्माण कार्य में मुंशी का कार्य करता था. वह अपने गांव का वार्ड सदस्य भी था. बताया जाता है कि अपराधियों के द्वारा पुल निर्माण कंपनी से लेवी की मांग की जा रही थी. रंगदारी नहीं मिलने से नाराज होकर अपराधी रात में निर्माण स्थल पर पहुंचे और वहां पर तैनात गार्ड बाल गोविंद साहू को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. अपराधियों के द्वारा घटनास्थल पर एक उग्रवादी संगठन का पर्चा भी छोड़ गया था.

गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते एसपी (ईटीवी भारत)
मामले का हुआ उद्भेदन

इधर शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि हत्याकांड की सूचना के बाद पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी थी. डीएसपी अरविंद कुमार और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दुलड़ चौड़े के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन साइंटिफिक तरीके से आरंभ की. पुलिस ने इस दौरान घटना में शामिल 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर तीन देसी राइफल के अलावे हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना अपराध भी स्वीकार किया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र में दहशत कायम करने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया था.

बरामद हथियार (ईटीवी भारत)

आरोपियों ने फर्जी तरीके से उग्रवादी संगठन के नाम का पर्चा भी फेंका था. एसपी ने बताया कि हत्या में कुछ अन्य आरोपी भी शामिल थे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में डीएसपी अरविंद कुमार के अलावे पुलिस इंस्पेक्टर दुलड़ चौड़े, सब इंस्पेक्टर विक्रांत कुमार उपाध्याय, भागीरथ पासवान, मनोज कुमार रमाकांत गुप्ता, राहुल सिंह, सुरेंद्र कुमार महतो समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ये भी पढ़ें-Year Ender 2024: लातेहार में उतार-चढ़ाव से भरा रहा वर्ष, नक्सलियों के पतन से बूढ़ा पहाड़ में पहली बार फहरा झंडा

लातेहार में उग्रवादियों ने की वार्ड सदस्य की हत्या, लेवी को लेकर दिया घटना को अंजाम

लातेहार में पीएलएफआई का कुख्यात उग्रवादी हथियार समेत गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details