उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में तमंचों के साथ वारदात को अंजाम देने निकले थे 2 बदमाश, पुलिस ने किया अरेस्ट, चोरी की योजना बनाते भी दो धरे गए - illegal weapons in Haldwani

नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पहले मामले में पुलिस ने दो लोगों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा है, वहीं दूसरे मामले में दो लोग चोरी की योजना बनाते हुए पकड़े गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 15, 2024, 2:09 PM IST

हल्द्वानी: पुलिस ने दो अवैध तमंचे और कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा किया.

एसएसपी मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता के चलते जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया है. सभी तरह की अवैध गतिविधियों और संदिग्धों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, जिसके तहत पुलिस ने दो लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.

एसएसपी मीणा ने बताया कि मंगलपड़ाव इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिक की नजर दो संदिग्धों पर पड़ी. दोनों लोग पुलिस को देखकर घबरा गए. जिससे पुलिस का शक उन पर और गहरा गया. इसके बाद पुलिस ने जब दोनों लोगों की तलाशी ली तो उनके पास से 12 बोर और 315 के दो तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पंकज बेलवाल पुत्र स्वर्गीय त्रिलोचन बेलवाल निवासी लक्ष्मणपुर कुंवरपुर थाना चोरगलिया और अमन उर्फ मोटा पुत्र अतीक अहमद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा बताया. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस को ताला तोड़ने के उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि ये दोनों आरोपी भी टीआरवी स्कूल के पास बरेली रोड बनभूलपुरा में चोरी की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें---

देहरादून में किन्नरों के दो गुट भिड़े, रजनी रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पीड़ित ने जान को बताया खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details