झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेएसएससी पेपर लीक मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पलामू से कोचिंग संचालक गिरफ्तार - JSSC paper leak case

JSSC paper leak case. जेएसएससी पेपर लीक मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पलामू से एक कोचिंग संचालक को गिरफ्तार किया है.

JSSC paper leak case
JSSC paper leak case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 5:55 PM IST

पलामू:झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के प्रश्न पत्र के लीक के मामले में पलामू से एसआईटी ने एक कोचिंग संचालक को गिरफ्तार किया है. एसआईटी से जुड़े सब इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार पवन पलामू के मेदिनीनगर के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाता है. पवन का भाई रवि किशोर प्रश्न पत्र लीक मामले में मुख्य आरोपी में से एक है. रवि किशोर फरार है जिसकी तलाश एसआईटी की टीम कर रही है.

दरअसल कुछ दिनों पहले झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया था. प्रतियोगी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ था और इसके पेपर सोशल मीडिया में वायरल हुए थे. पूरे मामले में रांची पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी की टीम ने पलामू में शनिवार को छापेमारी की और पंकज को गिरफ्तार किया है. पंकज पर प्रश्न पत्र लीक में शामिल रहने का आरोप है. मुख्य आरोपी में से एक रवि किशोर को वित्तीय सहायता करने का भी पवन पर आरोप है. पवन को एसआईटी की टीम रांची ले गई है जहां पुलिस के टॉप अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे.

पहले भी एसआईटी ने पलामू से दो युवकों से लिया था हिरासत में

कुछ दिनों पहले स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने पलामू में छापेमारी की थी और दो युवकों को हिरासत में लिया था. दोनों युवकों के मोबाइल से प्रश्न पत्र के सैंपल मिले थे. दोनों को मुख्य आरोपी में से एक रवि किशन ने प्रश्न पत्र का सैंपल दिया था. बाद में एसआईटी की टीम ने दोनों से पूछताछ के बाद छोड़ दिया था. सीट की टीम मुख्य आरोपी में से एक रवि किशोर की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details