मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में छात्रा के साथ गैंग रेप कर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र का है, जहां दो दिन पूर्व छात्रा का शव बरामद किया गया था.
छात्रा से गैंग रेप का मामला:मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक की छात्रा से गैंगरेप के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. उसका शव वार्ड नंबर 3 के ढेमहां स्थित लीची बागान से 26 जनवरी की सुबह मिला था. छात्रा का शव मिट्टी और पत्तों से ढ़क दिया गया था. उसके गले और शरीर के अन्य स्थानों पर धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले थे. मृत छात्रा मीनापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.
ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी शव की सूचना:जब स्थानीय लोग उधर से गुजर रहे थे, तभी लीची बागान की तरफ छात्रा का पैर दिखा. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई थी.
25 जनवरी की शाम से लापता थी छात्रा:छात्रा 25 जनवरी की शाम से लापता थी. परिजनों ने बताया कि पिछले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में असफल होने के बाद छात्रा ने पुनः सरकारी विद्यालय से मैट्रिक का फॉर्म भरा था. वह स्थानीय कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी. 25 जनवरी की शाम घर से निकलने के बाद जब घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जिसके बाद 26 जनवरी की सुबह छात्रा का शव बरामद किया गया.