झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस को देख बाइक लेकर भाग रहे थे युवक, शिकंजे में आने पर निकला बिहार कनेक्शन!

बिहार से चोरी की गयी दो बाइक पलामू में पकड़ी गयी. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

POLICE RECOVERED 2 STOLEN BIKES
चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया चोर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2024, 11:00 PM IST

पलामू:जिला पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. बरामद दोनों बाइक बिहार के औरंगाबाद के इलाके में चोरी हुई थी. मंगलवार को पलामू के नावाबाजार थाना के पास पुलिस सामान्य चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी क्रम में एक बाइक पर दो युवक सवार होकर पहुंचे. लेकिन पुलिस को देख दोनों बाइक वापस मोड़ कर भागने लगे.

उन युवकों के भागने से पुलिस को संदेह हुआ और उन्होंने पीछा करके बाइक सवारों को रोका. बाइक पर हिंदी में नंबर लिखा हुआ था. बाद में युवक से पुलिस ने बाइक के कागजात मांगे तो वह कुछ भी नहीं प्रस्तुत कर पाया.

पुलिस ने पूरे मामले में कड़ाई से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि 14 हजार रुपये में उसने दीवाली के अवसर पर इस बाइक को खरीदा था मगर यह बाइक चोरी की है. बाद में युवक की निशानदेही पर पुलिस ने एक और चोरी की बाइक को बरामद किया.

जब पुलिस ने छानबीन की तो मालूम हुआ कि दोनों बाइक बिहार के औरंगाबाद के इलाके से चोरी की गई थीं. पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में नित्यानंद नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य युवक फरार हो गया है. नित्यानंद, नावाबाजार थाना क्षेत्र के कुंभी का रहने वाला है.

इस मामले को लेकर नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि दोनों चोरी की बाइक बिहार के इलाके की है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई जानकारियां मिली हैं जिसके बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार युवक की बाइक पर हिंदी में नंबर को लिखा हुआ था, जिसके आधार पर पुलिस को अधिक शक हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सफलता प्राप्त की.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में हत्या: दामाद ने ससुर को कुदाल से काटकर उतारा मौत के घाट, जानिए हत्या के पीछे की वजह

खूंटी में हत्या, अपराधियों ने बुजुर्ग की ली जान - MURDER in KHUNTI

खेत में दफनाई गयी महिला की लाश खोदकर निकाली, हत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details