देहरादून:कोतवाली क्षेत्र में बंद दुकानों में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को चकराता रोड से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदि है और नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देता था.
बता दें कि 5 दिसंबर को मनोज कुमार गोयल निवासी पल्टन बाजार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 4 दिसम्बर को रात में अज्ञात चोर द्वारा उनकी पल्टन बाजार स्थित दुकान का शटर तोड़कर दुकान से शादी का सामान, रुपयों समेत कैश की चोरी कर लिया गया. पीड़ित की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई थी.
वहीं दूसरी घटना 6 दिसंबर को नौशाद निवासी मच्छी बाजार ने शिकायत दर्ज कराई कि 4 दिसंबर की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मच्छी बाजार स्थित कपड़ों की दुकान के शटर का ताला तोड़कर नकदी, कपड़े चोरी कर लिया गया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस द्वारा घटनाओं का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास और आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक किया गया. पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बाद मुखबिर की सूचना पर चकराता रोड स्थित एक कॉम्पलेक्स के पीछे खंडहर की झाडियों से आरोपी शादाब को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि आरोपी नशे का आदी है और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. चोरी की घटना में मिले माल में से कुछ पैसे आरोपी ने अपनी पहले की उधारी को चुकता करने और कुछ रुपए अपने नशे की पूर्ति करने के लिए खर्च कर दिए हैं. साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास खंगालने पर उस पर पूर्व में थाना रायपुर से चोरी की अलग-अलग घटनाओं में जेल जाने का पता चला है. जिसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.
पढ़ें-आर्थिक तंगी ने क्राइम में धकेला, गांव छोड़ दून में लूट डाले कई घर, आरोपी पत्नी के साथ बरेली से अरेस्ट