रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में बीते दिनों वन विभाग की टीम का गदरपुर थाना क्षेत्र में लकड़ी तस्करों से सामना हो गया था. इस दौरान लकड़ी तस्करों ने अपनी जान बचाने के लिए वन विभाग की टीम पर गोली चला दी थी. इस मुठभेड़ में वन विभाग के रेंजर समेत चार वनकर्मी गोली लगने से घायल हो गए थे. तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. वहीं, आज सोमवार 9 सितंबर को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गदरपुर थाना पुलिस और एसओजी काशीपुर की टीम ने वन विभाग की टीम पर गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 12 बोर की बंदूक और चार कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ पहले से ही जिले के कई थानों में मुकदमे दई है. इसके अलावा वन विभाग में भी कई मुकदमे दर्ज है.
लकड़ी तस्करों ने चलाई थी गोली: पुलिस ने बताया कि वन विभाग की टीम को गदरपुर थाना क्षेत्र में पीपल पड़ाव रेंज के जंगलों में गश्त कर रही थी. तभी वन विभाग की टीम का सामना लकड़ी तस्करों से हो गया. अपने आप को घिरता देख लकड़ी तस्करों ने बचने के लिए वनकर्मियों पर फायरिंग कर दी. वन विभाग की तरफ से भी फायरिंग की गई, लेकिन इसी बीच गोली लगने से रेंजर रूप नारायण गौतम समेत चार वनकर्मी घायल हो गए.