ETV Bharat / state

रुड़की में हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए भीड़ का कोतवाली में हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 4 गिरफ्तार - HISTORY SHEETER ARRESTED IN ROORKEE

पिता के प्रचार में आया था हिस्ट्रीशीटर, गिरफ्तारी से गुस्साई भीड़ ने कोतवाली घेरी तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज, चार हंगामेबाज भी गिरफ्तार

HISTORY SHEETER ARRESTED IN ROORKEE
हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 16, 2025, 11:30 AM IST

Updated : Jan 16, 2025, 12:45 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के बाद उसे छुड़वाने के लिए कोतवाली पहुंची भीड़ को पुलिस ने लाठियां फटकार कर भगा दिया. इस दौरान पुलिस ने उनके कुछ वाहन भी कब्जे में लिए हैं. पकड़ा गया आरोपी एनडीपीएस एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहा था. बताया गया है कि आरोपी के परिवार का कोई सदस्य निकाय चुनाव में उम्मीदवार है और वह प्रचार के लिए क्षेत्र में घूम रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पिता के चुनाव प्रचार में आया हिस्ट्रीशीटर नशा तस्कर: जानकारी के मुताबिक लंढौरा कस्बा निवासी सुभान मंगलौर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है. उसके पिता नगर पंचायत लंढौरा से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं. बताया गया है कि सुभान लंबे समय से एनडीपीएस में वांछित चल रहा था. पुलिस सुभान को पिछले कई दिनों से गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई थी. बताया गया है कि बीते दिन बुधवार को सुभान क्षेत्र में ही चुनाव प्रचार कर रहा था. किसी ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस को सूचना दे दी.

भीड़ का कोतवाली में हंगामा (VIDEO- ETV Bharat)

पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार: सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सुभान को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई. जिसके बाद सुभान की गिरफ्तारी की जानकारी समर्थकों को लग गई. इसके बाद गुस्साए समर्थक हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए मंगलौर कोतवाली पहुंच गए. कुछ ही देर में समर्थकों का कोतवाली में जमावड़ा लग गया. जिसके बाद उन्होंने कोतवाली में हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. लेकिन भीड़ सुभान को छोड़ने की जिद पर अड़ी रही.

Uproar over history sheeter arrest
हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने कोतवाली पहुंच गई भीड़ (PHOTO- ETV BHARAT)

नशा तस्कर की गिरफ्तारी पर लोगों का हंगामा: हंगामा बढ़ता देख पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी. इसके बाद भी भीड़ कोतवाली से हटने को तैयार नहीं हुई. जिस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद लोग अपने वाहनों को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेने के साथ-साथ कुछ वाहनों को भी कब्जे में ले लिया. हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस पूछताछ हो रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए हैं.

Uproar over history sheeter arrest
भीड़ ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया (PHOTO- ETV BHARAT)

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि-

सुभान काफी समय से पुलिस का वांटेड है. उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. कई बार पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ता है लेकिन लाठीचार्ज नहीं किया गया है.
-शेखर चंद्र सुयाल, एसपी, हरिद्वार देहात-

सुभान के खिलाफ 25 मुकदमे हैं दर्ज: बताते चलें कि गिरफ्तार किया गया हिस्ट्रीशीटर सुभान स्मैक तस्करी के लिए जिले भर में कुख्यात है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 25 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी सुभान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है.

Uproar over history sheeter arrest
भीड़ में महिलाएं भी शामिल थीं (PHOTO- ETV BHARAT)

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के भाई समेत चार को किया गिरफ्तार: वहीं हिस्ट्रीशीटर सुभान को छुड़ाने के लिए कोतवाली पहुंचे लोगों में उसका भाई भी शामिल था. पुलिस ने सुभान के भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में सहेजमा, इसरार, साजिद और इमरान शामिल हैं. पुलिस द्वारा सभी लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है.

Uproar over history sheeter arrest
पुलिस ने शांति भंग में 4 लोगों को गिरफ्तार किया (PHOTO- ETV BHARAT)
ये भी पढ़ें:

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के बाद उसे छुड़वाने के लिए कोतवाली पहुंची भीड़ को पुलिस ने लाठियां फटकार कर भगा दिया. इस दौरान पुलिस ने उनके कुछ वाहन भी कब्जे में लिए हैं. पकड़ा गया आरोपी एनडीपीएस एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहा था. बताया गया है कि आरोपी के परिवार का कोई सदस्य निकाय चुनाव में उम्मीदवार है और वह प्रचार के लिए क्षेत्र में घूम रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पिता के चुनाव प्रचार में आया हिस्ट्रीशीटर नशा तस्कर: जानकारी के मुताबिक लंढौरा कस्बा निवासी सुभान मंगलौर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है. उसके पिता नगर पंचायत लंढौरा से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं. बताया गया है कि सुभान लंबे समय से एनडीपीएस में वांछित चल रहा था. पुलिस सुभान को पिछले कई दिनों से गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई थी. बताया गया है कि बीते दिन बुधवार को सुभान क्षेत्र में ही चुनाव प्रचार कर रहा था. किसी ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस को सूचना दे दी.

भीड़ का कोतवाली में हंगामा (VIDEO- ETV Bharat)

पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार: सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सुभान को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई. जिसके बाद सुभान की गिरफ्तारी की जानकारी समर्थकों को लग गई. इसके बाद गुस्साए समर्थक हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए मंगलौर कोतवाली पहुंच गए. कुछ ही देर में समर्थकों का कोतवाली में जमावड़ा लग गया. जिसके बाद उन्होंने कोतवाली में हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. लेकिन भीड़ सुभान को छोड़ने की जिद पर अड़ी रही.

Uproar over history sheeter arrest
हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने कोतवाली पहुंच गई भीड़ (PHOTO- ETV BHARAT)

नशा तस्कर की गिरफ्तारी पर लोगों का हंगामा: हंगामा बढ़ता देख पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी. इसके बाद भी भीड़ कोतवाली से हटने को तैयार नहीं हुई. जिस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद लोग अपने वाहनों को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेने के साथ-साथ कुछ वाहनों को भी कब्जे में ले लिया. हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस पूछताछ हो रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए हैं.

Uproar over history sheeter arrest
भीड़ ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया (PHOTO- ETV BHARAT)

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि-

सुभान काफी समय से पुलिस का वांटेड है. उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. कई बार पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ता है लेकिन लाठीचार्ज नहीं किया गया है.
-शेखर चंद्र सुयाल, एसपी, हरिद्वार देहात-

सुभान के खिलाफ 25 मुकदमे हैं दर्ज: बताते चलें कि गिरफ्तार किया गया हिस्ट्रीशीटर सुभान स्मैक तस्करी के लिए जिले भर में कुख्यात है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 25 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी सुभान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है.

Uproar over history sheeter arrest
भीड़ में महिलाएं भी शामिल थीं (PHOTO- ETV BHARAT)

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के भाई समेत चार को किया गिरफ्तार: वहीं हिस्ट्रीशीटर सुभान को छुड़ाने के लिए कोतवाली पहुंचे लोगों में उसका भाई भी शामिल था. पुलिस ने सुभान के भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में सहेजमा, इसरार, साजिद और इमरान शामिल हैं. पुलिस द्वारा सभी लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है.

Uproar over history sheeter arrest
पुलिस ने शांति भंग में 4 लोगों को गिरफ्तार किया (PHOTO- ETV BHARAT)
ये भी पढ़ें:
Last Updated : Jan 16, 2025, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.