राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर चुराते थे वाहन, एक आरोपी गिरफ्तार - vehicle theft Accused Arrested

Vehicle Theft in Jaipur, जयपुर में पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास ने 16 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं.

vehicle thief Arrested
vehicle thief Arrested

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 11, 2024, 9:19 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 9:39 PM IST

पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया

जयपुर.राजधानी जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. अपनी पहचान छुपाने के लिए सिर पर हेलमेट पहनता था. पुलिस ने मामले में आरोपी मोहम्मद ईशाक को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 16 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं. आरोपी नशे की लत को पूरी करने के लिए वारदातों को अंजाम देता था.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी के मुताबिक चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल अपराधियों की धरपकड़ और गिरफ्तारी के लिए सभी थाना अधिकारियों को सादा वस्त्रों में विशेष निगरानी के लिए निर्देशित किया गया था. इसी क्रम में कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. आरोपियों के आने-जाने के रास्तों पर निगरानी रखी गई और एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें. बहरोड पुलिस के हत्थे चढ़े दो हजार के दो इनामी बदमाश, दो साल से चल रहे थे फरार

16 मोटरसाइकिल बरामद : उन्होंने बताया कि 9 मार्च 2024 को कोतवाली थाने में पीड़ित पवन मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी मोटरसाइकिल सुबह बैंक की पार्किंग में खड़ी थी. शाम को घर जाने के लिए निकला तो गाड़ी वहां नहीं थी. आसपास तलाश करने पर भी गाड़ी नहीं मिली. सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर चोरी का पता चला. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी कोतवाली नरेंद्र कुमार के निर्देशन में कोतवाली थाना अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करके चोरी की करीब 16 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है.

उन्होंने बताया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. आरोपी गलियों में खड़े दुपहिया वाहनों को चिन्हित करके मास्टर चाबी से लॉक खोलकर चोरी करता था. अपनी पहचान छुपाने के लिए सिर पर हेलमेट लगाकर वारदात को अंजाम देता था. आरोपी चोरी के वाहन को खुर्द बुर्द कर देता था. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Mar 11, 2024, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details