नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:सूरजपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सर्विलांस टीम की सहायता से अवैध हथियारों की तस्करी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से दो पिस्तौल, चार देसी तमंचे और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस जानकारी जुटा रही है कि कहीं इन अवैध हथियारों का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव के लिए तो नहीं किया जा रहा था. सूरजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को सूरजपुर पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई में एक अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान जिला गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अर्थला गांव निवासी लोकेश के रूप में हुई है.