धनबाद: जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र में दिव्यांग युवती से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी अजीत डोम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि, इस दौरान पुलिस को आरोपी को सुरक्षित जेल पहुंचाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोग आरोपी को देखने के लिए प्रदर्शन करने लगे और कोर्ट परिसर के बाहर डटे रहे.
सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि पीड़िता का भी बयान दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल, गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही थी. इस दौरान आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कोर्ट के बाहर पीड़िता के समर्थन में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग काफी आक्रोशित थे. वे पुलिस से आरोपी को दिखाने की मांग कर रहे थे. उनका आरोप था कि पुलिस ने उन्हें आरोपी को देखने नहीं दिया. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में उसे सीधे जेल भेज दिया.
विधायक ने की परिजनों से मुलाकात
वहीं घटना के चौथे दिन धनबाद विधायक राज सिंह ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. विधायक ने पीड़िता के परिजनों को इस मामले में न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया है. मीडिया से बात करते हुए विधायक राज सिन्हा ने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है, और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. मैं प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हूं और सुनिश्चित करूंगा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा मिले. पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता है.
क्या है मामला?