रांचीः राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपित फिरोज अली को गिरफ्तार कर लिया है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने फिरोज अली के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है. रांची पुलिस के द्वारा आरोपी फिरोज अली पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
हिंदपीढ़ी का रहने वाला है आरोपित
स्कूल जाने वाली मासूम बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले शख्स की पहचान रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले मोहम्मद फिरोज अली के रूप में हुई थी. नाम सामने आने और पहचान होने के बाद फिरोज रांची के लोअर बाजार इलाके में छुपा हुआ था. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि फिरोज अली लोअर बाजार इलाके से ही पकड़ा गया है. शनिवार को फिरोज के ऊपर 10 हजार रुपये इनाम की भी घोषणा की गई थी.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला रांची के एक प्रतिष्ठित गर्ल्स स्कूल से जुड़ा हुआ है. सुबह के वक्त स्कूटी पर सवार फिरोज स्कूल जाने वाली बच्चियों के साथ हर दिन छेड़खानी करता था. इस मामले को लेकर पुलिस में कभी शिकायत नहीं की गई इस वजह से पुलिस को मामले की जानकारी ही नहीं हो पाती थी. लेकिन कोतवाली इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाया गया.