झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था इनाम - CRIMINAL ARRESTED

स्कूली बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले को रांची पुलिस ने शिकंजे में ले लिया है.

Police arrested accused of molesting school girls in Ranchi
आरोपी फिरोज अली और प्रतीकात्मक तस्वीर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

रांचीः राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपित फिरोज अली को गिरफ्तार कर लिया है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने फिरोज अली के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है. रांची पुलिस के द्वारा आरोपी फिरोज अली पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

हिंदपीढ़ी का रहने वाला है आरोपित

स्कूल जाने वाली मासूम बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले शख्स की पहचान रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले मोहम्मद फिरोज अली के रूप में हुई थी. नाम सामने आने और पहचान होने के बाद फिरोज रांची के लोअर बाजार इलाके में छुपा हुआ था. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि फिरोज अली लोअर बाजार इलाके से ही पकड़ा गया है. शनिवार को फिरोज के ऊपर 10 हजार रुपये इनाम की भी घोषणा की गई थी.

आरोपी फिरोज अली (Etv Bharat)

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला रांची के एक प्रतिष्ठित गर्ल्स स्कूल से जुड़ा हुआ है. सुबह के वक्त स्कूटी पर सवार फिरोज स्कूल जाने वाली बच्चियों के साथ हर दिन छेड़खानी करता था. इस मामले को लेकर पुलिस में कभी शिकायत नहीं की गई इस वजह से पुलिस को मामले की जानकारी ही नहीं हो पाती थी. लेकिन कोतवाली इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाया गया.

जिसके बाद यह जानकारी मिली कि स्कूटी पर सवार एक फिरोज स्कूल आने जाने वाली छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करता है उनके साथ छेड़खानी भी करता है. स्कूल का समय चुकी पहले सुबह होता है उसे समय सड़क पर भीड़भाड़ नहीं रहता है उसी का फायदा उठाकर स्कूटी फिरोज छात्राओं के साथ छेड़खानी करता था.

क्या है सीसीटीवी फुटेज में

स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जब छात्राएं स्कूल के लिए जा रही हैं. उसे दौरान फिरोज अली लगातार उनके पास आकर उनसे छेड़खानी कर रहा है. उसकी पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है उसी तस्वीर के आधार पर पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी.

इसे भी पढ़ें- स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले शख्स की तलाश, सीसीटीवी से सामने आया मामला, सीएम ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश - MOLESTATION OF SCHOOL GIRLS

इसे भी पढ़ें- बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले का पता बताने वाले को पुलिस देगी इनाम, फोटो हुआ जारी - RANCHI POLICE GIVE REWARD

ABOUT THE AUTHOR

...view details