कोडरमा: जिला पुलिस ने पिछले दिनों जयनगर, डोमचांच व चंदवारा में ज्वैलरी दुकान में हुई चोरी का उद्भेदन किया है. पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं जबकि चोरी के जेवरात खरीदने वाले एक दुकानदार को भी पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा है.
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस व चोरी के गहनों का गला हुआ 45 ग्राम सोना व 900 ग्राम चांदी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस चोरी में संलिप्त अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इस मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि लगातार चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था. जिसको लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया और टीम ने अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो अपराधियों को धर दबोचा. जब इन अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ की गए तो इन्होंने बताया कि इसके गिरोह में 8 से 10 लोग शामिल हैं जो अलग-अलग इलाको में पहले ज्वैलरी दुकान की रेकी करते हैं और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.
गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि ये लोग चोरी के जेवरात को तिलैया के एक ज्वैलरी दुकान में बेचते हैं. जिसके बाद पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी के जेवर खरीदने वाले दुकानदार को दबोचा है.
एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोरों व चोरी के जेवरात खरीदने वाले दुकानदार का आपराधिक बैकग्राउंड रहा है. इसके खिलाफ कोडरमा के जयनगर थाना, धनबाद और रांची के डोरंडा थाना में कई मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में कुरियर कंपनी के ऑफिस में चोरी, लॉकर उखाड़कर ले गए चोर - THEFT IN OFFICE
इसे भी पढ़ें- जिसे चप्पे-चप्पे की थी जानकारी उसी ने खंगाल दिया घर, मध्य प्रदेश से जुड़े तार! - THEFT IN HOUSE