ETV Bharat / state

रांची में छात्रों के आंदोलन को लेकर धारा 144 लागू, बढ़ाई गयी जेएसएससी परिसर की सुरक्षा - STUDENTS PROTEST

रांची में छात्रों के आंदोलन को लेकर नामकुम इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी है.

Section 144 imposed in Namkum area due to students protest in Ranchi
झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय और बैरिकेडिंग करते पुलिस पदाधिकारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

रांचीः झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के सामने होने वाले छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए नामकुम में धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के आसपास के इलाके को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है. 16 दिसंबर को सीजीएल परीक्षा के परिणाम को रद्द करने को लेकर छात्रों ने आंदोलन का ऐलान किया है.

धारा 144 लागू

रांची डीसी कार्यालय के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय नामकुम के पास अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची के द्वारा अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए BNS की धारा 163 (144 CRPC) लागू किया गया है. जिस कारण उक्त क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विरोध-प्रदर्शन, धरना आदि करना गैरकानूनी होगा.

रांची जिला प्रशासन के द्वारा छात्रों से या अपील की गयी है कि वे किसी भी प्रकार के आक्रामक प्रदर्शन में भाग लेने से बचें. ऐसी गतिविधियां न केवल कानून व्यवस्था के लिए समस्या उत्पन्न करती हैं, बल्कि आपकी शिक्षा, भविष्य और कैरियर पर भी गहरा प्रभाव डाल सकती हैं. अगर आप किसी हिंसक या गैरकानूनी गतिविधि में शामिल पाए जाते हैं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. यह कार्रवाई आपके शैक्षणिक रिकॉर्ड और भविष्य में नौकरी पाने की संभावनाओं को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है.

आजकल अधिकांश नौकरियों में पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है और कोई भी नकारात्मक रिकॉर्ड आपके करियर के रास्ते में रुकावट बन सकता है एवं न सिर्फ सरकारी नौकरियों बल्कि निजी कंपनियों में भी नौकरी अथवा ठेके प्राप्त करने में बाधक बन सकता है. आपकी प्राथमिकता आपकी पढ़ाई और उज्ज्वल भविष्य होना चाहिए.

किसी भी समस्या या शिकायत के लिए शांतिपूर्ण और कानूनी उपाय अपनाएं. आक्रामकता से न तो कोई समाधान मिलेगा और न ही यह आपके या समाज के हित में है. यदि आपको परीक्षा से संबंधित कोई भी शिकायत है तो इसके लिए शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखें न कि किसी भी प्रकार की उग्रता का प्रदर्शन करें.

नामकुम में बढ़ाई गयी सुरक्षा

रांची में छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के आसपास पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हर तरफ पुलिस बल की तैनाती की गई है छात्रों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में नामकुम इलाके में बैरिकेडिंग भी की गई है.

स्पेशल ब्रांच ने भी जारी किया अलर्ट

जेएसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 (JSSC CGL exam) का रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार 16 दिसंबर को हजारों की संख्या में छात्र और अभ्यर्थी रांची में जेएसएससी कार्यालय नामकुम के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे. झारखंड पुलिस के खुफिया विभाग ने इसे लेकर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट करते हुए पत्र भी भेजा था.

स्पेशल ब्रांच के द्वारा जारी किए गए पत्र में यह लिखा गया है की जानकारी मिली है कि 15 नवंबर को नामकुम थाना क्षेत्र स्थित जेएसएससी के सामने सीजीएल परीक्षा फल रद्द करने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिलों मुख्यतः रांची, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, बोकारो, चतरा, गिरिडीह, जमशेदपुर, दुमका, सरायकेला, पलामू और गढ़वा से 4000 से 5000 की संख्या में अभ्यर्थी प्रदर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. यह भी बताया गया है कि छात्रों के आंदोलन सभी प्रमुख विपक्षी दलों का भी समर्थन प्राप्त है.

इसे भी पढे़ं- JSSC CGL Exam: सीजीएल एग्जाम के विरोध में छात्रों द्वारा प्रदर्शन की चेतावनी, खुफिया विभाग ने किया अलर्ट - JSSC CGL EXAM CANCEL PROTEST

इसे भी पढे़ं- जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग तेज, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने दहन किया पुतला - JSSC CGL EXAM

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग बंदः सीजीएल परीक्षा परिणाम का विरोध, छात्रों ने फोरलेन सड़क किया जाम - STUDENTS PROTEST

इसे भी पढे़ं- हजारीबाग में स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज! प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पुलिस पर किया पथराव - POLICE LATHI CHARGE

इसे भी पढ़ें- JSSC CGL Exam: लाठीचार्ज के विरोध में राजधानी की सड़कों पर उतरे छात्र, निकाला कैंडल मार्च - COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION

रांचीः झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के सामने होने वाले छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए नामकुम में धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के आसपास के इलाके को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है. 16 दिसंबर को सीजीएल परीक्षा के परिणाम को रद्द करने को लेकर छात्रों ने आंदोलन का ऐलान किया है.

धारा 144 लागू

रांची डीसी कार्यालय के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय नामकुम के पास अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची के द्वारा अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए BNS की धारा 163 (144 CRPC) लागू किया गया है. जिस कारण उक्त क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विरोध-प्रदर्शन, धरना आदि करना गैरकानूनी होगा.

रांची जिला प्रशासन के द्वारा छात्रों से या अपील की गयी है कि वे किसी भी प्रकार के आक्रामक प्रदर्शन में भाग लेने से बचें. ऐसी गतिविधियां न केवल कानून व्यवस्था के लिए समस्या उत्पन्न करती हैं, बल्कि आपकी शिक्षा, भविष्य और कैरियर पर भी गहरा प्रभाव डाल सकती हैं. अगर आप किसी हिंसक या गैरकानूनी गतिविधि में शामिल पाए जाते हैं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. यह कार्रवाई आपके शैक्षणिक रिकॉर्ड और भविष्य में नौकरी पाने की संभावनाओं को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है.

आजकल अधिकांश नौकरियों में पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है और कोई भी नकारात्मक रिकॉर्ड आपके करियर के रास्ते में रुकावट बन सकता है एवं न सिर्फ सरकारी नौकरियों बल्कि निजी कंपनियों में भी नौकरी अथवा ठेके प्राप्त करने में बाधक बन सकता है. आपकी प्राथमिकता आपकी पढ़ाई और उज्ज्वल भविष्य होना चाहिए.

किसी भी समस्या या शिकायत के लिए शांतिपूर्ण और कानूनी उपाय अपनाएं. आक्रामकता से न तो कोई समाधान मिलेगा और न ही यह आपके या समाज के हित में है. यदि आपको परीक्षा से संबंधित कोई भी शिकायत है तो इसके लिए शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखें न कि किसी भी प्रकार की उग्रता का प्रदर्शन करें.

नामकुम में बढ़ाई गयी सुरक्षा

रांची में छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के आसपास पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हर तरफ पुलिस बल की तैनाती की गई है छात्रों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में नामकुम इलाके में बैरिकेडिंग भी की गई है.

स्पेशल ब्रांच ने भी जारी किया अलर्ट

जेएसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 (JSSC CGL exam) का रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार 16 दिसंबर को हजारों की संख्या में छात्र और अभ्यर्थी रांची में जेएसएससी कार्यालय नामकुम के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे. झारखंड पुलिस के खुफिया विभाग ने इसे लेकर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट करते हुए पत्र भी भेजा था.

स्पेशल ब्रांच के द्वारा जारी किए गए पत्र में यह लिखा गया है की जानकारी मिली है कि 15 नवंबर को नामकुम थाना क्षेत्र स्थित जेएसएससी के सामने सीजीएल परीक्षा फल रद्द करने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिलों मुख्यतः रांची, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, बोकारो, चतरा, गिरिडीह, जमशेदपुर, दुमका, सरायकेला, पलामू और गढ़वा से 4000 से 5000 की संख्या में अभ्यर्थी प्रदर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. यह भी बताया गया है कि छात्रों के आंदोलन सभी प्रमुख विपक्षी दलों का भी समर्थन प्राप्त है.

इसे भी पढे़ं- JSSC CGL Exam: सीजीएल एग्जाम के विरोध में छात्रों द्वारा प्रदर्शन की चेतावनी, खुफिया विभाग ने किया अलर्ट - JSSC CGL EXAM CANCEL PROTEST

इसे भी पढे़ं- जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग तेज, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने दहन किया पुतला - JSSC CGL EXAM

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग बंदः सीजीएल परीक्षा परिणाम का विरोध, छात्रों ने फोरलेन सड़क किया जाम - STUDENTS PROTEST

इसे भी पढे़ं- हजारीबाग में स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज! प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पुलिस पर किया पथराव - POLICE LATHI CHARGE

इसे भी पढ़ें- JSSC CGL Exam: लाठीचार्ज के विरोध में राजधानी की सड़कों पर उतरे छात्र, निकाला कैंडल मार्च - COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.