उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डबल मर्डर के मुख्य आरोपी को तीन महीने बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार - Double murder at farm house

अमरोहा में डबल मर्डर (Double murder in Amroha) के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस कई दिनों से इस आरोपी की तलाश कर रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 10:21 PM IST

डबल मर्डर का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सीओ स्वेताभ भास्कर ने दी जानकारी

अमरोहा: एसटीएफ और पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. 9 अक्टूबर की रात गंगा पार बसे गांव गुलालपुर में फार्म हाउस पर हुए डबल मर्डर के मुख्य आरोपी को लखनऊ एसटीएफ और अमरोहा पुलिस ने मंगलवार को गजरौला से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस और एसटीएफ की टीम आरोपी की तीन महिनों से तलाश कर रही थी. डबल मर्डर के मुख्य आरोपी अशोक पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. अशोक पर यूपी के अलग अलग थानों में लगभग दो दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं.

बता दें, 9 अक्टूबर की रात गुलालपुर स्थित फार्म हाउस में जमीनी विवाद के चलते मेरठ के किठौर से कांग्रेस पूर्व विधायक भीम सिंह के पोते अनिरुद्ध (30) और नोएडा के रतनपाल भाटी (60) की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी. जबकि, गढ़मुक्तेश्वर थाना इलाके के रहने वाले नौकर जीतपाल को गंभीर हालत में रेफर किया गया था.

इसे भी पढ़े-अलीगढ़ में सफाई कर्मचारी को जिंदा जलाया, ग्राम प्रधान पर हत्या का आरोप

पुलिस अभी तक डबल मर्डर मामले में 13 आरोपियों को जेल भेज चुकी है. जबकि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी और हिस्ट्रीशीटर अशोक को पुलिस और लखनऊ एसटीएफ ने तीन महीने बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी अशोक लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था. गजरौला पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर हिस्ट्रीशीटर अशोक की करोड़ों रुपये की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की है.

सीओ स्वेताभ भास्कर ने बताया कि डबल मर्डर में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अशोक को लखनऊ एसटीएफ, गजरौला पुलिस और सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार किया है. अशोक पर 50 हजार रुपये का इनाम था.अलग अलग थानों में अशोक पर 22 मुकदमे दर्ज हैं. अशोक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़े-औरैया में मर्डर: पुरानी रंजिश के चलते फावड़े से काटकर युवक को उतारा मौत के घाट, एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details