हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में बीती सात अक्टूबर को वकील की गोली मारकर की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है. हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है.
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सात अक्टूबर रात को मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुवागांजा में रामलीला कार्यक्रम के दौरान उमेश चंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश चंद्र की पत्नी ने कल्पना नैनवाल ने पुलिस को तहरीर देखकर दिनेश चंद्र नैनवाल पुत्र रमेश चंद्र नैनवाल निवासी मुखानी थाना क्षेत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया.
पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मृतक उमेश नैनवाल के चचेरे भाई दिनेश नैनवाल को गिरफ्तार किया. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के मुताबिक पुलिस की जांच में सामने आया है कि हत्या जमीनी विवाद के लिए की गई थी. पूछताछ करने पर पता चला कि दिनेश नैनवाल के चाचा हेमचंद्र नैनवाल की लगभग 20 बीघा जमीन है, जिसका कोई बारिश नहीं था. उस जमीन को लेकर उमेश चंद्र नैनवाल और चचेरे भाई दिनेश नैनवाल के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. उसी वजह से दिनेश नैनवाल ने उमेश नैनवाल की सोमवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी.