झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चैनपुर गोलीकांड: पहले मारी गोली, फिर पैसे और इलाज का लालच देकर बदलवाया बयान, पुलिस जांच में कई खुलासे - FIRING IN PALAMU

पलामू के चैनपुर में गोलीकांड मामले में एक अलग ही खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Firing in Palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2024, 7:30 AM IST

पलामू:जिले के चैनपुर में हुए गोलीकांड मामले में पुलिसिया जांच में कई खुलासे हुए हैं. पहले युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. बाद में उसे पैसे और इलाज का लालच दिया गया. इस लालच में आकर युवक ने अपना बयान बदल दिया. पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. मामला कुछ और ही निकला.

दरअसल, शुक्रवार की शाम पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ में राजू नामक युवक को गोली मार दी गई. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में युवक का दोस्त राजा चंद्रवंशी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था. इस दौरान उसने पुलिस को बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपियों ने इस गोलीबारी को अंजाम दिया है. वह दोनों हत्याकांड में गवाह है, गोली उसे मारी गई, लेकिन गोली उसके पीछे खड़े राजू को लगी. पुलिस ने जब घटनास्थल का जायजा लिया और पूरे मामले की जांच की तो चौंकाने वाले तत्व सामने आए.

पुलिस को पता चला कि राजा पूरे मामले को डायवर्ट कर रहा था, राजा चंद्रवंशी ने ही गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए राजा को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच खुद सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद कर रहे थे.

सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि राजा चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. राजा जुआ खेल रहे युवकों से दो सौ रुपये मांग रहा था, इसी दौरान फायरिंग हो गयी और गोली राजू भुइयां को लग गयी. जिसके बाद राजा ने राजू को पैसे और इलाज कराने का लालच दिया. जब बात बन गई तो अस्पताल में खुद ही राजा हंगामा भी करने लगा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगा. उसने पुलिस को एक अलग ही कहानी सुनाई, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ. जांच के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details