रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर ने मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने और दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र में महिला के साथ रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.
मासूम बच्ची से रेप का प्रयास: सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि तीन सितंबर को रुद्रपुर कोतवाली को इस मामले में तहरीर मिली थी. तहरीर देने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उसकी पांच साल की बच्ची मोहल्ले के बच्चों के साथ पार्क में खेल रही थी. शाम पांच बजे राहुल उनकी बेटी को बिस्कुट का लालच देते हुए उसे अपने कमरे में ले गया.
आरोप है कि कमरे में जाने के बाद आरोपी युवक ने उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया तो वह चिलाते हुए रोने लगी. शोर सुन कर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. लोगों को देखकर आरोपी ने बच्ची को छोड़ दिया और किसी को कुछ बताने पर जाने से मारने की धमकी दी.
आरोपी के चंगुल से छुटने के बाद बच्ची ने परिजनों को आप बीती बताई. परिजनों की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को घर से गिरफ्तार किया गया. साथ ही मामले की विवेचना महिला उप निरीक्षक नेहा राणा को सौंपी गई है. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है.
डोईवाला में रेप का आरोपी अरेस्ट:वहीं, देहरादून जिले के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में भी रेप का मामला सामने आया था. डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गोसाई ने बताया कि दो सितंबर को एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर में पीड़ित ने बताया कि राकेश नाम के व्यक्ति ने 26 अगस्त को उसकी पत्नी का रेप किया था. पत्नी ने जब ये बात अपने पति को बताई तो उसने आरोपी की दीदी और जीजा से इस बारे में बात की.
आरोप है कि दीदी और जीजा ने उल्टा पीड़िता के पति के साथ गौली-गलौच की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हर्रावाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी मूल रूप से गोरखपुर यूपी का रहने वाला है.
पढ़ें--