रुद्रपुर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में कार्यरत नर्स से रेप और हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
30 जुलाई को लापता हुई थी नर्स:पुलिस ने बताया कि इस मामले में रुद्रपुर कोतवाली में 31 जुलाई को मृतका की बहन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. गुमशुदा महिला की लाश 8 अगस्त को यूपी के बिलासपुर जिले में डिबडिबा के पास झाड़ियों में मिली थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप के बाद महिला का गला दबाकर हत्या करने का मामले सामने आया था.
रुद्रपुर के निजी हॉस्पिटल में नौकरी करती थी महिला:उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि महिला नर्स थी और रुद्रपुर के निजी हॉस्पिटल में नौकरी करती थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया है कि 30 जुलाई को नर्स हॉस्पिटल से लौटते समय उत्तर प्रदेश के बिलासपुर जिले के डिब्डीबा क्षेत्र में जाती हुई सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी थी. नर्स बिलासपुर जिले की ही रहने वाली थी.
8 अगस्त को मिला था नर्स का शव:इसके बाद नर्स की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमों को लगाया गया. साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाया गया. 8 अगस्त को महिला का शव यूपी के बिलासपुर थाना क्षेत्र के वसुंधरा रोड पर कंकाल अवस्था में बरामद हुआ.
पीएम रिपोर्ट ने रेप की पुष्टि हुई थी:उत्तर प्रदेश की बिलासपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पीएम रिपोर्ट में महिला के साथ रेप और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर से अपनी जांच तेज की. पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. काफी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जो महिला के पीछे-पीछे जाता हुई दिख रहा था.