देहरादून:एक निजी कॉलेज के सामने छात्रा से छेड़छाड़, जानलेवा हमला और पत्थरबाजी करने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को रायपुर थाना पुलिस ने देवबंद से गिरफ्तार कर लिया है. जिसे कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. इस मामले में दो आरोपियों को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, गिरफ्तार आरोपी और एक अन्य आरोपी को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है.
कॉलेज जाते समय छात्रा का मांगा नंबर, मना करने पर स्कूटी पंचर की, फिर हमला भी किया:दरअसल, बीती 26 अप्रैल को एक निजी लॉ कॉलेज की छात्रा ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें छात्रा ने बताया था कि दो युवकों ने कॉलेज जाते समय उसे रोका, फिर मोबाइल नंबर मांग कर बातचीत करने को कहा. जब उसके मना किया तो युवक उसे परेशान करने लगे. इतना ही नहीं उसकी स्कूटी तक पंचर कर दी. पीड़िता का आरोप था कि जब वो कॉलेज आ रही थी तो कॉलेज के बाहर दो युवकों ने अपने दोस्तों के साथ उस पर (पीड़िता), उसके भाइयों और साथियों पर जानलेवा हमला किया गया.