राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटी की गला रेतकर हत्या करने वाला आरोपी पिता गिरफ्तार - Behror Murder Case - BEHROR MURDER CASE

बहरोड के बड़ोद में नाबालिग बेटी की गला रेतकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले भी अपने परिजनों पर हमला कर चुका था.

बेटी की हत्या करने वाला आरोपी पिता गिरफ्तार
बेटी की हत्या करने वाला आरोपी पिता गिरफ्तार (ETV Bharat Behror)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2024, 12:45 PM IST

बहरोड : जिले में नाबालिग बेटी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है. बहरोड डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि 12 सितंबर को फोन के जरिए सूचना मिली की क्षेत्र के बड़ोद गांव में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की की उसके घर में ही उसके पिता नरेंद्र कुमार जाट ने हत्या कर दी है. इसके बाद आरोपी ने आत्महत्या करने का प्रयास भी किया.

डीएसपी ने बताया कि आरोपी की पत्नी अपने पति से परेशान होकर छोटी बेटी के साथ पीहर चली गई थी और ढाई महीने से वहीं रह रही थी. जैसे ही मामले की सूचना उसे मिली तो वह भी अपने परिजनों के साथ ससुराल आई. मृतक बालिका विनिता की मां सुमन देवी ने अपने पति नरेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी नरेंद्र पुत्र सुलड जाट को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें.बहरोड में पिता ने की बेटी की गला रेतकर हत्या, वारदात के बाद सड़क हादसे में जख्मी हुआ आरोपी -

सनकी था आरोपी नरेंद्र : मामले में आरोपी के परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी उसने परिवार के सदस्य पर हमला किया था. इसके बाद परिवार के लोग भी उससे डरने लगे थे. आरोपी की पत्नी भी घर में होने वाले लड़ाई झगड़े के कारण अपने पीहर चली गई थी. वो अपनी छोटी बेटी को साथ ले गई, लेकिन बड़ी बेटी पिता के साथ ही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details