राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने धौलपुर से किया गिरफ्तार - Molestation accused arrested

धौलपुर के ​कंचनपुर थाना इलाके में दर्ज नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

Police arrested absconding accused
फरार आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 17, 2024, 9:48 PM IST

धौलपुर.जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने थाने में दर्ज नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे 22 वर्षीय आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई में साइबर सेल की टीम का विशेष सहयोग रहा है. जिसकी लोकेशन के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस अब गिरफ्त में आए आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.

कंचनपुर थाना एसएचओ शैतान सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन और एडिशनल एसपी मनोज कुमार शर्मा एवं सीओ आनंद राव के सुपरविजन में वांछित अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है. पुलिस को सूचना मिली कि फरवरी महीने में थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर नाबालिग बालिका से हुई छेड़छाड़ की घटना हुई थी. इस मामले में आरोपी युवक धौलपुर शहर लोकेशन में आया है. ऐसे में पुलिस ने बताए गए स्थान पर जाकर जानकारी की और कार्रवाई करते हुए 22 वर्षीय आरोपी सरजीत पुत्र हीरालाल जाटव को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:खैरथल में दलित छात्रा से छेड़खानी व मारपीट, विरोध करने वाले छात्रों को भी पीटा, मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ नाबालिग बालिका के 42 वर्षीय पीड़ित पिता ने गत 17 फरवरी को थाने पर मामला दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस ने मुकदमा मामला दर्ज किया था. आरोपी घटना समय से ही फरार चल रहा था. कंचनपुर थाने के एएसआई राजवीर सिंह, कांस्टेबल रामनिवास, सोनवीर की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाने पर दर्ज मामले में पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details