राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में स्मैक सप्लाई करने आया एक युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे - POLICE ARRESTED A YOUTH WITH SMACK

जैसलमेर में पुलिस ने 34.5 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Police arrested a youth  with smack
स्मैक के साथ युवक को पकड़ा (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2025, 11:22 AM IST

जैसलमेर: जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 34.5 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

शहर कोतवाल प्रेमदान ने बताया कि जैसलमेर शहरी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में पुलिस ने 22 वर्षीय सुनील गिरी पुत्र ईश्वर गिरी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि सुनील के पास से 34.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई जैसलमेर कोतवाली और जिला स्पेशल टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई.

पढ़ें: महिला थाने के पीछे स्मैक खरीदते पुलिसकर्मी को लोगों ने दबोचा, तो मुंह में चबा ली पुड़िया

नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई : शहर कोतवाल ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस के नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा है. गिरफ्तार युवक सुनील बाड़मेर जिले के बलदेव नगर का निवासी है. इसे पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर बाईपास क्षेत्र से पकड़ा है. इस कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम के प्रभारी भीमरावसिंह और कोतवाली थानाधिकारी प्रेमदान की अहम भूमिका रही.

युवक से पूछताछ जारी: गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है और उससे नशे के पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है. शहर कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई एनडीपीएस (नशीली दवाओं और मानसिक अपराधी पदार्थ) के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details