हल्द्वानी: आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर पर छापेमारी कर लाखों की अवैध ब्रांडेड शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आबकारी विभाग ने तस्कर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की. साथ ही मामले की टीम गहनता से पड़ताल कर रही है. वहीं आबकारी विभाग की टीम की छापेमारी से शराब तस्करों में खलबली मच गई.
घर में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, लाखों की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी में आबकारी विभाग ने लाखों की अवैध शराब पकड़ी. साथ ही टीम ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : 13 hours ago
आबकारी विभाग की टीम ने घर पर मारा छापा:आबकारी निरीक्षक हल्द्वानी धीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि विभागीय टीम ने गुप्त सूचना पर हल्द्वानी स्थित तिकोनिया मल्ला गोरखपुर के समीप एक घर में छापा मारा, जहां घर के भीतर एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री करता पाया गया. इस दौरान विभाग ने 70 बोलत एवं 35 पव्वे अवैध ब्रांडेड शराब पकड़ी. पकड़े गए आरोपी की पहचान गोपाल सिंह के रूप में हुई है. पकड़ी गई शराब की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.
घर से बरामद किया लाखों का अवैध शराब:उन्होंने बताया कि सूचना मिल रही थी घर से काफी दिनों से अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी. शिकायत मिलने के बाद आबकारी विभाग सक्रिय होकर कार्य कर रही थी. वहीं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम द्वारा छापेमारी अभियान लगातार जारी हैं. कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी.
पढ़ें-शराब पीने से रोकने पर पूर्व सैनिक से मारपीट, हालत गंभीर, 3 शराबी गिरफ्तार