झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू डांसर हत्याकांड: 60 हजार में बिहार के शूटरों ने मारी थी गोली, प्रेमी समेत चार गिरफ्तार - PALAMAU DANCER MURDER CASE

पलामू डांसर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में प्रेमी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Police arrested 4 accused including the lover in Palamau dancer murder case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2024, 4:56 PM IST

पलामूः डांसर पूजा कुमारी उर्फ सावित्री देवी हत्याकांड का पलामू पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने डांसर हत्याकांड मामले में पूजा के प्रेमी समेत चार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल एक देसी कट्टा और फिरौती के 10 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.

22 दिसंबर को पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में हरिहर चौक के पास डांसर पूजा कुमारी उर्फ सावित्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पूरे मामले में एसआईटी का गठन किया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के करमा चेराई के रहने वाले पूजा के प्रेमी संदीप कुमार सिंह, बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले मुख्य शूटर पप्पू कुमार शर्मा, छतरपुर के करमा चेराई के रहने वाले रवि विश्वकर्मा, शूटरों से प्रेमी संदीप कुमार सिंह को मुलाकात करवाने वाले शुभम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है.

शुभम कुमार सिंह बिहार के औरंगाबाद के बारुण का रहने वाला है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि प्रेम प्रसंग में पूजा कुमारी उर्फ सावित्री की हत्या हुई है. संदीप कुमार सिंह एवं सावित्री के बीच प्रेम प्रसंग था. प्रेम प्रसंग में ही दोनों के बीच विवाद हुआ था, इसी विवाद में संदीप कुमार सिंह ने पूजा की हत्या की योजना तैयार की थी.

हत्या के लिए शूटरों को 60 हजार रुपये फिरौती की रकम दी गई थी. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पूजा के प्रेमी एवं शूटरों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पूजा और संदीप शादीशुदा हैं. संदीप के पारिवारिक संबंध में पूजा बाधक बनने लगी थी. छापेमारी में हुसैनाबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब, थाना प्रभारी संजय कुमार यादव समेत कई पुलिस अधिकारी थे. पप्पू कुमार शर्मा पर बिहार में विभिन्न अपराध के मामले में 10 एफआईआर दर्ज है.

ये भी पढ़ेंः

पलामू डांसर हत्याकांड: प्रेमी ने लाखों रुपये किए थे खर्च, करने लगी थी ब्लैकमेल, शूटरों से करवाई हत्या

पलामू में नर्तकी की गोली मारकर हत्या, पुलिस के शिकंजे में आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details