डीग :जिले की छह थानों की पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ अभियान ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 4 विधि से संघर्षरत बालकों को निरुद्ध किया है. इन आरोपियों के कब्जे से 26 मोबाइल, 71 फर्जी सिम कार्ड, 53 एटीएम कार्ड, 8 बैंक पासबुक, 14 चेकबुक, 1 स्कैनर क्यूआर कोड बोर्ड और एक बाइक जब्त की है.
कैथवाड़ा थाना :एसपी राजेश कुमार ने बताया कि थाना कैथवाड़ा पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए इरफान और जयराम को गिरफ्तार किया. इसके अलावा दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया है. इनसे 9 मोबाइल फोन, 11 सक्रिय सिम कार्ड, 52 फर्जी सिम कार्ड, 52 एटीएम कार्ड, 14 चेकबुक, 7 पासबुक, 1 स्कैनर क्यूआर कोड बोर्ड और एक बाइक बरामद की गई है.
इसे भी पढ़ें -दो साइबर ठग गिरफ्तार : 10 बैंक खातों से 26.65 लाख रुपए का किया फ्रॉड, ऐसे करते थे ठगी - CYBER FRAUD ARRESTED IN JAIPUR
जुरहरा थाना :जुरहरा पुलिस ने खूनी नहर की पटरी पर स्थित जीराहेड़ा गांव की एक झोपड़ी से आकिल, परवेज, आमिर और शाहरुख को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 4 फर्जी सिम बरामद किए गए हैं.
पहाड़ी थाना :पहाड़ी थाना पुलिस ने नसीम नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.