अलवर. सोशल मीडिया पर अपना नाम व छवि बनाने के लिए इन दिनों युवा रील का सहारा ले रहे हैं, जिसमें नई-नई लोकेशन पर जाकर खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. अलवर शहर में पिछले दिनों ही अकबरपुर पुलिस ने सिलीसेढ़ झील पर स्टंट करने वाले एक दर्जन से ज्यादा युवाओं को गिरफ्तार किया था. इसके बाद भी युवाओं में पुलिस का डर नहीं दिखाई दे रहा है. मंगलवार को भी झील पर स्टंट करने वालों युवकों को अकबरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
अलवर एएसपी डॉक्टर तेजपाल सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले सिलीसेढ़ झील पर कुछ युवकों ने पानी में बाइक व कार ले जाकर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल किया था. इसके बाद पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया था. साथ ही इनके पास से स्टंट में प्रयुक्त कार व बाइक को भी जब्त किया गया. मंगलवार को भी अलवर पुलिस ने इसी तरह के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए 10 युवकों को गिरफ्तार किया है.