उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर, 22 लाख का माल बरामद, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को 'चाचा' की तलाश - SMACK SMUGGLING RUDRAPUR

पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने रुद्रपुर में 22 लाख की स्मैक पकड़ी.

Etv Bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 13, 2025, 7:26 PM IST

रुद्रपुर:उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में स्थानीय पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 70.67 ग्राम स्मैक बरामद हुए है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम को इलाके में स्मैक तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस के साथ मिलकर इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया. दोनों टीम ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में ठाकुर नगर बेगन फील्ड के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी.

पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान उन्हें बाइक सवार एक युवक आता हुआ दिखाई दिया, जिस पर पुलिस को कुछ शक हुआ. पुलिस ने बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया तो वह घबरा गया. ऐसे में पुलिस का शक उस पर और गहरा गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास स्मैक बरामद हुई, जिसका वजह करीब 70.67 ग्राम निकला.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय दास निवासी ठाकुर नगर ट्रांजिट कैंप बताया. आरोपी ने बताया कि ये स्मैक उसे बहेड़ी के व्यक्ति ने दी है, जिसे सब चाचा बोलते है. आरोपी पहले भी स्मैक की तस्करी कर चुका है. आरोपी के खिलाफ रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप थाने में तीन मुकदमे पहले से दर्ज है.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details