रुद्रपुर:उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में स्थानीय पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 70.67 ग्राम स्मैक बरामद हुए है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम को इलाके में स्मैक तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस के साथ मिलकर इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया. दोनों टीम ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में ठाकुर नगर बेगन फील्ड के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी.