झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस चौकस, एसपी ने की समीक्षा - चंपई सोरेन गिरिडीह दौरा

Champai Soren visit to Giridih. गिरिडीह में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार को एसपी दीपक शर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Champai Soren visit to Giridih
Champai Soren visit to Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 8:13 PM IST

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस चौकस

गिरिडीह:मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. एसपी दीपक शर्मा ने इस कार्यक्रम को लेकर सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक भी की है. इस बैठक में सीएम के कार्यक्रम के अलावा आने वाले चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था पर चर्चा की गई.

सूबे के मुखिया चंपई सोरेन मंगलवार को गिरिडीह आ रहे हैं. यहां अबुआ आवास योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र देंगे. इस कार्यक्रम से पूर्व जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने पुलिस पदाधिकारियों संग महत्वपूर्ण बैठक की है. अपराध की समीक्षात्मक बैठक में सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई. सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी को पूरी तरह से मुस्तैद रहने को कहा गया. एसपी ने साफ कहा कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इस बैठक में एसपी ने आनेवाले चुनाव को लेकर भी दिशा निर्देश दिए. बताया कि कैसे बूथों का वेरिफिकेशन करना है. चुनाव से पूर्व उपद्रवियों को चिन्हित करना है. जो लोग समाज में व्यवधान उत्पन्न करते हैं उन्हें भी चिन्हित करना है. जो अपराधी जेल से बाहर हैं वे क्या कर रहे हैं इसकी भी जानकारी रखनी है और इनकी गतिविधि पर भी नजर रखी जानी है.

एसपी ने इस दौरान कांड की समीक्षा की और जिन काण्डों का निष्पादन नहीं हुआ है उसे जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया. एसपी ने इस दौरान गिरिडीह से दूसरे जिला जा रहे पुलिस पदाधिकारियों को शुभकामना दी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details