दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सतर्क!, नोएडा में 21 से 26 जनवरी तक धारा 144 लागू - section 144 imposed in Noida

Noida Police: गौतम बुद्ध नगर जनपद में 21 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धारा 144 लागू कर दी गई है. गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट का कहना है कि नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सतर्क!
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सतर्क!

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 20, 2024, 6:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. ऐसे नें 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी है. प्रदेश के प्रमुख शहरों में धारा 144 लागू की गई है. इसी कड़ी में गौतम बुद्ध नगर में भी 21 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक धारा 144 लागू रहेगी.

दरअसल, अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके साथ देशभर में दीपावली भी मनाई जाएगी. इसके साथ ही 25 जनवरी को मोहम्मद हजरत अली का जन्म दिवस मनाया जाएगा. जबकि 26 जनवरी को गणतंत्र मनाया जाएगा. इन सभी पर्वो को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू की गई है.

जिला प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन:जिले में अपर पुलिस आयुक्त कानूनी व्यवस्था के द्वारा धारा 144 को देखते हुए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. धार्मिक स्थलों में धार्मिक संस्थाओं पर कॉविड-19 की वर्तमान गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही शादी बारात या अन्य जगहों पर शास्त्रों का प्रयोग में हंस फायरिंग पर भी बैन रहेगा. इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन भी पूर्णतय बंद रहेगा.

जिले में आगामी समय में कई संगठनों व किसान संगठनों के द्वारा भी धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम प्रस्तावित है. धारा 144 लागू होने के बाद पांच से ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठे नहीं हो सकते और नहीं किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन निकाल सकते हैं. इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों के आसपास शूटिंग या ड्रोन उड़ना भी प्रतिबंध होगा. वही तेज आवाज में लाउडस्पीकर जुलूस प्रदर्शन आदि पर भी प्रतिबंध रहेगा. नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details