काशीपुर:उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में ट्यूशन जा रही छात्रा पर हमला करने वाले सिरफिरे युवक के घर पर पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. जहां आरोपी की ओर से अतिक्रमण किए गए हिस्से को ढहा दिया गया. पूरे कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही है. वहीं, छात्रा पर हमला करने वाला आरोपी अभी जेल में बंद है.
गौर हो कि बीती 12 फरवरी को काशीपुर में रहने वाले फरदीन (पुत्र रिजवान) ने ट्यूशन जा रही अपने मोहल्ले की ही एक छात्रा को प्रपोज किया था, जिस पर उसने मना कर दिया था. एकतरफा प्यार में असफल होने पर फरदीन ने छात्रा पर पाटल से जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घायल छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी फरदीन और उसके साथी समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया.
पुलिस प्रशासन ने नाप जोख कर मकान पर चलाया बुलडोजर:वहीं, पुलिस ने 8 घंटे के भीतर आरोपी फरदीन और उसके साथी रऊफ को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी फरदीन के पास से एक तमंचा, 32 बोर और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए थे. आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया. इसके बाद मुख्य आरोपी फरदीन के भाई बिलाल को भी पुलिस ने दबोच लिया. उधर, कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस प्रशासन गुरुवार दोपहर मुख्य आरोपी फरदीन के घर पहुंचा और उसके मकान की नाप जोख कर अतिक्रमण वाले हिस्से पर बुलडोजर चला दिया.
इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त था. उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. वहीं, जनभावनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस मामले में तत्काल एक के बाद एक एक्शन लिया. इसी कड़ी में बुलडोजर की कार्रवाई अमल में लाई गई.