पिथौरागढ़: धारचूला पुलिस और एसओजी की टीम ने चुनाव के दृष्टिगत चेकिंग अभियान के दौरान 21 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं रामनगर में पुलिस ने लोगों को जल्द लाइसेंसी शस्त्र जमा करने के निर्देश दिए हैं. कोटद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को चुनाव के मद्देनजर निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
पिथौरागढ़ में पकड़ी शराब:पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पिथौरागढ़ बाजार की तरफ से आ रही एक अल्टो कार संख्या को रोककर चेक किया गया. जिसमें वाहन चालक, महेश मेहता, निवासी- ग्राम गोगना गुरना, थाना जिला पिथौरागढ़ द्वारा अवैध शराब परिवहन की जा रही थी,जिसके कब्जे से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. एक अन्य मामले में धारचूला क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान सैमजी मंदिर धारचूला के पास स्थित ममता टेलर की दुकान से अभियुक्त चन्द्र सिंह, निवासी तेजम धारचूला को 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब से पकड़ा गया.
हल्द्वानी में नकदी पकड़ी: लोकसभा चुनाव के अवैध गतिविधियों को देखते हुए निर्वाचन विभाग ने SST के FST की टीमों अवैध गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा लगातार बाहर से आने जाने वाली तमाम वाहनों की निगरानी और चेकिंग की जा रही है. नैनीताल पुलिस और एसएसटी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है, टीम ने हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार से 1 लाख 36 हजार 500 रुपये बरामद किया है.तल्ली ताल थाना प्रभारी रमेश बोरा ने बताया कि नैनीताल विधानसभा की एसएसटी टीम ने हल्द्वानी रोड पर ज्योलीकोट के पास लाल रंग की कार को रोककर तलाशी ली तो कार के अंदर अंदर से 1 लाख 36 हजार 500 रुपए मिले. कार चालक सुधीर सरोहा निवासी सोनीपत हरियाणा से रकम के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो दस्तावेज न दिखाने पर एसएसटी की टीम ने नकदी को अपने कब्जे में ले लिया है.