उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेप केस में फंसे मुकेश बोरा की बढ़ सकती है मुश्किलें, पॉक्सो की धारा बढ़ाई गई, पीड़िता और उसकी बेटी के बयान दर्ज - Mukesh bora rape case - MUKESH BORA RAPE CASE

बीजेपी नेता और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पुलिस ने पॉक्सो की धारा भी बढ़ा दी. पुलिस ने बताया कि कल गुरुवार को नाबालिग पीड़िता के भी 164 में बयान दर्ज कराए जाएगे. रेप पीड़िता ने मुकेश बोरा पर अपनी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था.

rape
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 10:46 PM IST

हल्द्वानी: बीजेपी नेता और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की मुश्किल बढ़ने वाली है. यौन शोषण मामले में फंसे मुकेश बोरा के खिलाफ पॉक्सो की धारा भी बढ़ा दी गई है. सीओ लालकुआं संगीता ने इसकी पुष्टि की है. पॉक्सो की धारा लगने के बाद नैनीताल पुलिस पर मुकेश बोरा को अरेस्ट करने का दबाव बढ़ सकता है.

बता दें कि बीते दिनों ही मुकेश बोरा पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. महिला का कहना था कि आरोपी मुकेश बोरा ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की है. पीड़िता मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 में अपने बयान भी दर्ज करा चुकी है. अब माना जा रहा है कि गुरुवार को पीड़िता की नाबालिग बेटी के भी मजिस्ट्रेट के सामने 164 में बयान दर्ज कराए जाएगे.

क्या है पूरा मामला: पीड़िता का आरोप है कि उसके पति की साल 2021 में मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद वो नौकरी की तलाश में दुग्ध संघ की फैक्ट्री में गई थी, जहां उसकी मुलाकात नैनीताल दुग्ध अध्यक्ष मुकेश बोरा से हुई थी. मुकेश बोरा ने उसे अस्थायी नौकरी पर रखा था.

आरोप है कि मुकेश बोरा ने पीड़िता को स्थायी करने का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा. आरोप है कि आरोपी बीते तीन सालों से पीड़िता का यौन शोषण कर रहा है. हालांकि बाद में आरोपी की हरकतों से तंग आकर पीड़िता पुलिस की शरण में गई. पुलिस ने भी काफी दिनों पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया.

वहीं बीते दिन मंगलवार दो सितंबर को पीड़िता ने बताया कि आरोप ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की है. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो की धारा बढ़ा दी. वहीं बताया जा रहा है कि कल गुरुवार को पुलिस नाबालिग पीड़िता के 164 में बयान दर्ज करा सकती है.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details