दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में पुलिस का एक्शन, राहगीरों का मोबाइल लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल - MISCREANT INJURED IN ENCOUNTER

नोएडा में थाना सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

नोएडा में पुलिस का एक्शन
नोएडा में पुलिस का एक्शन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 28, 2024, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल कर दिया है. घायल बदमाश राहगीरों का मोबाइल लूटने का काम करते थे. गिरफ्तार आरोपी के पास से लूट का मोबाइल, बाइक और तमंचा बरामद किए गए हैं. पुलिस घायल बदमाश का आपराधिक इतिहास पता कर रही है.

एडिशनल नोएडा डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार शाम को एसीपी प्रवीण कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस की टीमें सेक्टर-126 थानाक्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार उधर से गुजरा, संदिग्ध लगने पर जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक तेजी से भगाने लगा. पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से बाइक सवार बदमाश घायल हो गया. आरोपी की पहचान दिल्ली के मदनपुर खादर निवासी यशवंत के रूप में हुई है. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

बीते दिनों यशवंत ने थानाक्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. घायल बदमाश के अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. बदमाश दिल्ली से आता था और एक ही दिन में नोएडा और गाजियाबाद के अलग-अलग थानाक्षेत्र में वारदात कर फरार हो जाता था. शाम को जब कंपनियों और फैक्ट्रियों से लोग निकलते थे तो बदमाश उन्हें ही निशाना बनाता था. लूट के मोबाइल को आोरपी किसे बेचता था इसके बारे में भी पुलिस को अहम जानकारी मिली है.

नोएडा में पुलिस का एक्शन (ETV BHARAT)

कार चालक व उसके साथी को लाठी-डंडे से पीटा:नोएडा मेंरोडरेज की घटना में साइड न देने पर आरोपियों ने सामने जा रही कार में टक्कर मारी, फिर उसमें सवार चालक और उसके साथी को लाठी और डंडे से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया. राहगीरों के घटनास्थल पर एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-105 निवासी सिद्धांत चौधरी ने बताया कि बीते दिनों वह अपनी कार से एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर नॉलेज पार्क से घर आ रहे थे. एक्सप्रेसवे पर पीछे से एक ब्रेजा कार आई. कार चला रहे चालक ने साइड न देने की बात कहकर अपनी कार को आगे लगा दिया और गालियां देनी शुरू कर दी. विरोध करने पर चालक और उसके अन्य साथियों ने शिकायतकर्ता और उसके साथी को लाठी और डंडे से बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया.

संदिग्ध वाहनों को रोककर की गई सघन चेकिंग:नोएडा के एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार सिंह ने शनिवार को सेक्टर-39 सहित तीन थाना क्षेत्रों में पैदल मार्च कर सुरक्षा तैयारियों को परखा. इस दौरान काशीराम चौराहा, सेक्टर-45, सेक्टर-98, जयपुरिया मार्केट, सेक्टर-26, सेक्टर-132 और 21/25 चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई. तलाशी के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया गया. एसीपी ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया और यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. नए साल के आगमन को देखते हुए शहर के सभी हिस्से में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस का विशेष जोर है. भीड़भाड वाली जगहों पर सादे कपड़े में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details