पटना:जिस मोकामा गोलीकांड के कारण बिहार में फिर से गैंगवार का दौर शुरू हो गया, उस मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंहऔर सोनू सिंह तो सलाखों के पीछे हैं लेकिन एक मुख्य आरोपी मोनू सिंह दो हफ्ते बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. फरार मोनू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. इसके साथ ही अब उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
फरार मोनू के खिलाफ होगी कुर्की-जब्ती:पटना जिले के पंचमहला थाना क्षेत्र जलालपुर नौरंगा गांव में बीते दिनों हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस गिरफ्त से दूर नामजद अभियुक्त मोनू और उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है. इस मामले में बाढ़ अनुमंडलीय एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन अभियुक्त न्यायिक हिरासत में हैं. इसके अलावे मोनू की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही कुर्की-जब्ती की जाएगी.
"लालपुर नौरंगा गांव में हुई गोलीबारी के मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अब मोनू और अन्य आरोपियों के खिलाफ कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए कोर्ट से आदेश लिया जाएगा."- राकेश कुमार, एएसपी, बाढ़
अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग में गैंगवार:आपको याद दिलाएं कि 22 जनवरी की शाम मोकामा के पचमहला थाना क्षेत्र के हेमजा गांव में मुकेश सिंह के घर ताला खुलवाने जब मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह गए थे, तब गोलियों की गूंज से इलाका थर्रा उठा था. इस मामले में सोनू-मोनू और अनंत सिंह सहित कई अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. सरेंडर करने के बाद अनंत सिंह 14 दिन की न्यायिक हिरासत के तहत बेऊर जेल में बंद हैं, जबकि सोनू फिलहाल फुलवारीशरीफ जेल में है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले में अब तक कुल 4 एफआईआर दर्ज हुई है.
ये भी पढे़ं:
अनंत सिंह फायरिंग कांड : बिहार से लेकर झारखंड तक STF ने शुरू की छापेमारी, मोनू की तलाश तेज