छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दुष्कर्मी पति के साथ जहर खाकर थाने पहुंची पत्नी, गिरफ्तार होते ही बिगड़ी हालत - Poison case in Civil line police

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 28, 2024, 2:59 PM IST

Poison case in Civil line police station बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोप में पति के गिरफ्तार होने के बाद पत्नी थाने में ही बेहोश हो गई.जब महिला को अस्पताल में दाखिल किया गया तो पता चला कि उसने जहर का सेवन किया था.

Woman reached Civil line police station
दुष्कर्मी पति के साथ जहर खाकर थाने पहुंची पत्नी (ETV Bharat Chhattisgarh)

बिलासपुर :सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पति के गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी थाने पहुंची और बदहवास होकर गिर पड़ी. पुलिस ने तत्काल महिला को उठाया और थाने भेजा.

क्या है मामला ?:सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का धूरीपारा के रहने वाले युवक से प्रेम संबंध था. दोनों पहले से ही शादीशुदा थे. युवक महिला को शादी करने का झांसा देकर संबंध बनाता रहा. इस पर महिला ने उसके प्यार में अपने पति को छोड़ दिया.महिला लगातार युवक पर शादी का दबाव बनाने लगी.लेकिन आखिरकार युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया.


धोखा देने पर दुष्कर्म की शिकायत : 25 जून को महिला ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.महिला ने कहा कि वो युवक से शादी करना चाहती है.लेकिन वो अब मना कर रहा है.इतने दिनों तक युवक ने शारीरिक शोषण किया है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कर उसे थाने बुलाया. युवक अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचा.जहां पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया.

दुष्कर्मी पति के साथ जहर खाकर थाने पहुंची पत्नी (ETV Bharat Chhattisgarh)

''युवक के खिलाफ जांच के बाद दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध किया गया था.उसे थाने बुलाया गया था जहां वो अपनी पत्नी के साथ पहुंचा था.पत्नी ने थाने आने से पहले ही जहर का सेवन किया था.जिसकी हालत थाने में बिगड़ी.तुरंत महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. '' उमेश गुप्ता ,सीएसपी

जहर खाकर पहुंची थी थाने :पति के गिरफ्तार होने के बाद ही पत्नी बदहवास हो गई.अचानक उसे चक्कर आया और वो थाने में ही गिर गई.थाने में महिला के बेहोश होने की जानकारी जैसे ही अफसरों को लगी हड़कंप मच गया. महिला को तुरंत बदहवासी की हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया.वहीं अब इस मामले में नई बात सामने आ रही है कि महिला थाने में जहर का सेवन करके पहुंची थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.

मस्तूरी का पियक्कड़ टीचर निलंबित, चखना के साथ स्कूल में पी थी शराब, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

भिलाई में भीड़ देखकर एसबीआई अफसरों ने बैंक में जड़ा ताला,महतारी वंदन योजना के केवाईसी के लिए आईं थी महिलाएं
एमसीबी में महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरने में लापरवाही, दोबारा भरना पड़ सकता है फॉर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details