ETV Bharat / state

कोंडागांव में 2 महिलाएं अपने 4 बच्चों सहित लापता, पुलिस खोजबीन में जुटी - Kondagaon News

कोंडागांव जिले में केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अड़ेंगा की 2 महिलाएं अपने 4 बच्चों सहित 19 दिनों से लापता हैं. परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. पुलिस केस दर्ज कर लापता महिलाओं और बच्चों के बारे में खोजबीन कर रही है.

KONDAGAON WOMEN MISSING
कोंडागांव में दो महिलाएं लापता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 5, 2024, 10:28 PM IST

कोंडागांव में दो महिलाएं लापता (ETV Bharat)

कोंडागांव : जिले के ग्राम अड़ेंगा की दो महिलाएं अपने 4 बच्चों के साथ 17 जून को मायके जाने के लिए निकली थीं. लेकिन 19 दिन बीत जाने के बाद भी लापता 6 लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है.ल दोनों महिलाओं का मोबाईल भी बंद है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लापता महिलाओं और बच्चों की खोजबीन शुरु कर दी है.

रहस्यमय तरीके से गायब हुई दो महिलाएं : केशकाल थाना अंतर्गत ग्राम अड़ेंगा निवासी दो महिलाएं बीते 17 जून से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई हैं. केशकाल पुलिस के मुताबिक, कलेंद्री बाई पटेल (25) और बुधयारिन पटेल (28) दोनों निवासी ग्राम अड़ेंगा की रहने वाली है. दोनों सगी बहनें हैं, जो दिनांक 17 जून को अड़ेंगा से मायके बेलर नयापारा जिला धमतरी जाने के लिए निकली थी. उनके साथ 4 बच्चे भी हैं. महिलाओं का मोबाइल भी बंद आ रहा है. दोनों ही महिला सगी बहन हैं. दोनों महिलाओं के ससुराल और मायके वाले उनके लापता होने से चिंतित हैं.

साइबर सेल की मदद से खोजबीन जारी : दोनों महिलाओं के बेलर नयापारा नहीं पहुंचने से चिंतित परिजनों ने पहले आस पड़ोस व रिश्तेदारों के पास पतासाजी की. उसके सप्ताह भर बाद 26 तारीख को केशकाल थाना में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया है.

"इस केस में दोनों महिलाओं की खोजबीन के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है. पुलिस लापता लोगों की पता तलाश कर रही है." - भूपत धनेश्री, एसडीओपी, केशकाल

पुलिस केस दर्ज कर पड़ताल में जुटी : जिसके बाद केशकाल पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन अब तक पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि उनकी टीम दोनों महिलाओं और बच्चों के बारे में पता लगा रही है. यह पूरी घटना केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरडीही और ग्राम ठाकुरपारा अड़ेंगा का है.

रायपुर के मारुति सर्विस सेंटर में लगी तबाही की आग, लपटों में घिरी बिल्डिंग - fire at Maruti service centre
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में कुएं में दम घुटने से 5 की मौत, SDRF ने रेस्क्यू कर निकाले पांचों शव, 5-5 लाख के मुआवजे की घोषणा - JANJGIR CHAMPA FIVE PEOPLE DIED
जांजगीर के बाद कोरबा में मौत के कुएं ने ली चार की जान, गांव में पसरा मौत का मातम - Chhattisgarh WELL ACCIDENT

कोंडागांव में दो महिलाएं लापता (ETV Bharat)

कोंडागांव : जिले के ग्राम अड़ेंगा की दो महिलाएं अपने 4 बच्चों के साथ 17 जून को मायके जाने के लिए निकली थीं. लेकिन 19 दिन बीत जाने के बाद भी लापता 6 लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है.ल दोनों महिलाओं का मोबाईल भी बंद है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लापता महिलाओं और बच्चों की खोजबीन शुरु कर दी है.

रहस्यमय तरीके से गायब हुई दो महिलाएं : केशकाल थाना अंतर्गत ग्राम अड़ेंगा निवासी दो महिलाएं बीते 17 जून से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई हैं. केशकाल पुलिस के मुताबिक, कलेंद्री बाई पटेल (25) और बुधयारिन पटेल (28) दोनों निवासी ग्राम अड़ेंगा की रहने वाली है. दोनों सगी बहनें हैं, जो दिनांक 17 जून को अड़ेंगा से मायके बेलर नयापारा जिला धमतरी जाने के लिए निकली थी. उनके साथ 4 बच्चे भी हैं. महिलाओं का मोबाइल भी बंद आ रहा है. दोनों ही महिला सगी बहन हैं. दोनों महिलाओं के ससुराल और मायके वाले उनके लापता होने से चिंतित हैं.

साइबर सेल की मदद से खोजबीन जारी : दोनों महिलाओं के बेलर नयापारा नहीं पहुंचने से चिंतित परिजनों ने पहले आस पड़ोस व रिश्तेदारों के पास पतासाजी की. उसके सप्ताह भर बाद 26 तारीख को केशकाल थाना में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया है.

"इस केस में दोनों महिलाओं की खोजबीन के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है. पुलिस लापता लोगों की पता तलाश कर रही है." - भूपत धनेश्री, एसडीओपी, केशकाल

पुलिस केस दर्ज कर पड़ताल में जुटी : जिसके बाद केशकाल पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन अब तक पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि उनकी टीम दोनों महिलाओं और बच्चों के बारे में पता लगा रही है. यह पूरी घटना केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरडीही और ग्राम ठाकुरपारा अड़ेंगा का है.

रायपुर के मारुति सर्विस सेंटर में लगी तबाही की आग, लपटों में घिरी बिल्डिंग - fire at Maruti service centre
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में कुएं में दम घुटने से 5 की मौत, SDRF ने रेस्क्यू कर निकाले पांचों शव, 5-5 लाख के मुआवजे की घोषणा - JANJGIR CHAMPA FIVE PEOPLE DIED
जांजगीर के बाद कोरबा में मौत के कुएं ने ली चार की जान, गांव में पसरा मौत का मातम - Chhattisgarh WELL ACCIDENT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.